Entertainment
2010 में डायरेक्टर के लिए अनलकी साबित हुईं कैटरीना, फराह-अक्षय कुमार का हुआ था बैर! बाहर निकलना हो गया था मुश्किल

02

‘तीस मार खां’ फिल्म में 7वीं बार कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बनी थी. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ (2006), ‘नमस्ते लंदन’ (2007), ‘वेलकम’ (2007) ‘सिंह इज किंग’ (2008), ‘ब्लू’ (2009), ‘दे दना दन’ (2009) देखा गया था. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं. ऐसे में इस सफल जोड़ी के साथ साल 2010 में फराह खान ने जब फिल्म ‘तीस मार खां’ बनाई तो उन्हें काफी निराशा हाथ लगी थी. अब ‘तीस मार खां’ के रिलीज के 20 साल फराह खान ने अपना दर्द शेयर किया.