Entertainment
OTT पर अचानक ट्रेंड करने लगी 2023 की सुपरहिट फिल्म, कूट-कूटकर भरा है एक्शन, मूवी ने दनादन छापे थे 600 करोड़

02
‘सलार’ फिल्म पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी. इसमें सुपरस्टार प्रभास ने लीड रोल निभाया था. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद और अन्य कई सितारे ने अहम किरदारों को नजर आए थे. रिलीज के बाद ‘सलार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)