Rajasthan

2024 Miss Universe विक्टोरिया कजेर इस विषय से हैं ग्रेजुएट, फिर बनाई ज्वेलरी इंडस्ट्री में करियर, ऐसी है इनकी कहानी   

Miss Universe Victoria Kjaer: 73वीं मिस यूनिवर्स का खिताब डेनमार्क की रहने वाली विक्टोरिया कजेर थीलविग अपने नाम कर ली हैं. 21 वर्षीय सुंदरी ने 125 संभावित प्रतियोगियों को पछाड़कर वर्ष 2024 की मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है. यह ब्यूटी पेजेंट (Beauty Pageant) मैक्सिको सिटी के एरिना सीडीएमएक्स में आयोजित की गई थी.  20 वर्षीय विक्टोरिया कजेर थीलविग (Victoria Kjær Theilvig) डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की रहने वाली हैं.

उन्होंने मिस यूनिवर्स डेनमार्क 2024 का खिताब जीत लिया है. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह पहले मिस डेनमार्क 2021 में दूसरी रनर-अप और मिस ग्रैंड डेनमार्क 2022 भी रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हावर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं.

प्रतिभा और अनुभव का मेलविक्टोरिया का डांस के प्रति बचपन से गहरा लगाव रहा है. उन्होंने यूरोपीय और विश्व चैंपियनशिप जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रशंसा हासिल की है. वह न केवल एक डेनिश डांस चैंपियन हैं, बल्कि डांस सिखाने का भी अनुभव रखती हैं.

इस विषय में कर चुकी हैं पढ़ाईमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्टोरिया ने बिजनेस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की है. उनकी विशेषज्ञता डाइमंड सेल्स में है, जिससे उन्होंने ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक प्रभावशाली करियर बनाया है. साथ ही, वह एक उभरती हुई एंटरप्रेन्योर भी हैं, जो अपनी क्रिएटिविटी और प्रोफेशनल्स समझ को नए आयाम दे रही हैं.

सोशल वर्क में है काफी लगावसमाज में बदलाव लाने की उनकी गहरी इच्छा उन्हें विभिन्न परोपकारी गतिविधियों से जोड़ती है. वह स्थानीय खेल संघों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस की वकालत करने में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. उनकी प्रेरणा उनके अपने अनुभवों से आती है, जो दूसरों को आत्म-विश्वास और लचीलेपन का संदेश देती है.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय से करना चाहती थी पढ़ाईलॉ के क्षेत्र में भविष्य बनाने और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का सपना विक्टोरिया की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है. उनकी बुद्धिमत्ता, करुणा और सेवा के प्रति समर्पण उन्हें मिस यूनिवर्स के मंच पर एक मजबूत दावेदारी बना ली है. वह न केवल डेनमार्क बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्तम्भ हैं, जो भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें…RITES में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 46000 पाएं मंथली सैलरी

Tags: Education news, Miss Universe

FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 13:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj