77 गेंदों में 205 रन… जब इस खिलाड़ी ने टी20 में ठोकी डबल सेंचुरी, खेल जगत में मचाई थी सनसनी
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सेंचुरी लगाना आसान काम नहीं है. लेकिन वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने इसमें दोहरा शतक लगाकर दिखाया है. हम बात कर रहे दुनिया के वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) के बारे में. रहकीम ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था.
अक्टूबर 2022 में रहकीम कॉर्नवाल अमेरिक के एक टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे. वह इस लीग में अटलांटा फायर की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने यह कारनामा स्क्वॉयर ड्राइव टीम के खिलाफ किया था. उन्होंने 77 गेंदों में नाबाद 205 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 250 से भी अधिक का रहा था. अपनी पारी मे उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके लगाए थे.
रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज के लिए अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 238 रन बनाए हैं. इन दो अर्धशतक में उनके 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. 73 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. गेंद से भी उन्होंने अच्छी बॉलिंग की है. उन्होंने 9 टेस्ट में कुल 34 विकेट अपने नाम किए. 75 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
अगस्त 2019 में रहकीम को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. 30 अगस्त 2019 को उन्होंने भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही साल 2023 में खेला था. इसके बाद जून 2020 में कॉर्नवाल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. रहकीम दुनिया भर की कई टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 18:15 IST