21वीं सदी का सबसे विनाशकारी भूकंप जिसने ले ली 316000 की जान, कहां आया था?

Nepal Earthquake News: नेपाल में 3 नवंबर की रात को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक कम से कम 128 लोगों की मौत हो चुकी है. ‘नेपाल टेलीविजन’ के मुताबिक पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिलों में सर्वाधिक तबाही बरपी है. इन दोनों जिलों में कम से कम 80 लोगों की मौत की सूचना है. 140 से अधिक लोग घायल हैं. बता दें कि नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 थी और इसका केंद्र जाजरकोट जिले का लामिडांडा था.
3 नवंबर (शुक्रवार) की रात 11.47 बजे आए भूकंप का असर भारत की राजधानी नई दिल्ली तक महसूस किया गया. राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों का कहना है कि अब भी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में आया भूकंप, 21वीं सदी के सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक साबित हो सकता है.
आइये, 21वीं सदी यानी साल 2000 के बाद से अब तक पिछले 23 सालों में दुनिया भर में आए सबसे विनाशकारी भूकंप और इससे हुए नुकसान पर नजर डालते हैं…
1- हैती: अगर 21वीं शताब्दी के सबसे विनाशकारी भूकंप की बात करें तो साल 2010 में कैरीबियन द्वीप हैती (Haiti) में सुनामी के साथ आया भूकंप पिछले 23 सालों की सबसे विनाशकारी आपदा है. इस भूकंप ने 316000 लोगों की जान ली थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे. रेक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता के इस भूकंप के चलते 8000 मिलियन डॉलर्स के नुकसान का अनुमान लगाया गया था.
2- इंडोनेशिया: साल 2004 में इंडोनेशिया में सुनामी और भूकंप 21वीं सदी के सबसे खतरनाक भूंकप में से एक था. दिसंबर 2004 में सुनामी के साथ आए भूकंप ने 227899 लोगों की जान ले ली थी. रेक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 9.1 थी. इस आपदा में 10000 मिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ था.
3- चीन: साल 2008 में चीन में जबरदस्त सुनामी और भूकंप आया. इसमें आधिकारिक तौर पर 87,652 लोगों की जान गई थी. यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस तबाही में करीब 86 हजार मिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ था. इस आपदा के बाद चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह टूट गई थी.

21वीं सदी के सबसे खतरनाक भूकंप.
4- पाकिस्तान: साल 2005 में भारत के पड़ोसी पाकिस्तान में ऐसी ही एक आपदा आई थी. 7.6 तीव्रता के भूकंप ने ने 76,213 लोगों की जान ले ली थी. 6680 मिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ था. लाखों लोग सड़क पर आ गए थे.
5- तुर्की-सीरिया: इसी साल फरवरी में तुर्की और सीरिया में आया विनाशकारी भूकंप, 21वीं सदी के सबसे खतरनाक भूकंप में से एक है. इस भूकंप के चलते दोनों देशों में 56,697 लोगों की जान चली गई थी. दोनों देशों को करीब 87,000 मिलियन डॉलर्स की चपत लगी थी.

20वीं व 21वीं सदी के सबसे खतरनाक भूकंप.
भारत का सबसे खतरनाक भूकंप (Deadly Earthquakes in India)
अगर भारत की बात करें तो साल 2001 में गुजरात में आया भूकंप, पिछले 23 सालों की सबसे विनाशकारी आपदा में गिना जाता है. रेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 थी और इसने आधिकारिक तौर पर 20,005 लोगों की जान ले ली थी. 2623 मिलियन डॉलर्स का नुकसान भी हुआ था.
.
Tags: Earthquake, Earthquake News, Nepal, Nepal News
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 09:19 IST