21 feet long Hanuman mace made of ashtadhatu…weighing 1000 kg reached Barmer
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. राम भक्त हनुमान ने अपनी गदा से राक्षसों को धूल चटाई थी. रावण भी हनुमान की गदा के वार सहन नहीं कर पाया था ऐसे वीर बजरंग बली की 21 फीट लंबी और 1 टन वजनी गदा पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर पहुंची है. यहां यह भक्तों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. इस गदा को कंचन सेवा संस्थान ने तैयार करवाया है. इस गदा को सम्भवतः 2027-2028 में उदयपुर एयरपोर्ट रोड स्थित हनुमत धाम में विराजित किया जाएगा.
21 फीट लंबी और 1 टन वजनी हनुमानजी की गदा इन दिनों सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय में विराजित है. बाड़मेर में मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर, राधाकृष्ण मन्दिर, शिव मुंडी, खुशालगिरी मठ, सत्यनारायण मन्दिर, हनुमान मंदिर, चारभुजा मन्दिर, गढ़ मन्दिर सहित शहर भर में मन्दिरो के दर्शन करेगी. यह गदा अब तक उदयपुर से रवाना होकर उदयपुर, चितौड़गढ़, पाली , जोधपुर होते हुए अब तक सात जिलों की यात्रा कर चुका है.
लोगों में जगाई जाएगी बजरंग बली के प्रति आस्था15 अक्टूबर को हनुमान गदा बाड़मेर से सांचोर के लिए की जाएगी. यात्रा प्रभारी हेमन्त गर्ग ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि हिंदुओं में भक्ति और शक्ति का भाव जागृत करने और एकजुट होने का संदेश देने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है. वह बताते है कि 10 माह पहले उदयपुर से यह यात्रा प्रारंभ की गई थी जो पूरे राजस्थान में घूमते हुए बाड़मेर पहुंची है. आगामी दिनों में सांचोर, जालोरी-सिरोही होते हुए पूरे राजस्थान में घूमेगी और चार धाम की यात्रा भी तय की जाएगी. इस विराट गदा को स्थापित करने से पहले पूरे प्रदेश में और फिर चार धाम घुमाया जाएगा और लोगों में बजरंग बली के प्रति आस्था जगाई जाएगी. इस यात्रा का समापन संभवत वर्ष 2027-2028 में होगा, उसके बाद उदयपुर के हनुमत धाम में मूर्ति की स्थापना की जाएगी.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 16:13 IST