Entertainment

रजनीकांत की Jailer 2 में इस हीरो की एंट्री, पुलिस वाला बनने के लिए मिल रहे 50 करोड़, बना सबसे महंगा कैमियो स्टार?

Last Updated:May 11, 2025, 18:35 IST

थलाइवर रजनीकांत के साथ नेल्सन दिलीपकुमार की आने वाली फिल्म जेलर 2 इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है. इस फिल्म में अखंडा फेम नंदमुरी बालकृष्ण एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे और बताया जा रहा है कि उन्हें इसके लिए ज…और पढ़ेंJailer 2 में इस हीरो की एंट्री, पुलिस वाला बनने के लिए मिल रहे 50 करोड़

हाइलाइट्स

साउथ सिनेमा में छाए हुए हैं बालकृष्ण नंदमुरीअगली फिल्म में वे लीड रोल जितनी फीस सिर्फ कैमियो से ले रहे हैंरजनीकांत संग पर्दे पर दिख सकते हैं नंदमुरी

नई दिल्लीः थलाइवर रजनीकांत के साथ नेल्सन दिलीपकुमार की आने वाली फिल्म जेलर 2 इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है. जहां रजनी और राम्या कृष्णन अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, वहीं सीक्वल में शिव राजकुमार और मोहनलाल सहित विभिन्न क्षेत्रीय उद्योगों के सुपरस्टार कैमियो करेंगे. खैर, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि डाकू महाराज फेम नंदमुरी बालकृष्ण कैमियो के रूप में सबसे नए जोड़े जा रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बालकृष्ण एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, कथित तौर पर उन्हें बहुत बड़ी रकम दी जा रही है.

जेलर 2 में कैमियो के लिए लीड हीरो जितनी रकम हुई ऑफरइंडियाग्लिट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, बालकृष्ण जेलर 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म के निर्माता, सन पिक्चर्स ने उन्हें एक छोटे शेड्यूल के लिए मोटी रकम देने पर सहमति जताई है. एक सूत्र ने बताया कि नंदमुरी बालकृष्ण ने जेलर 2 के लिए 20 दिन का शेड्यूल तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार, बालकृष्ण ने 20 दिन के शेड्यूल के लिए 50 करोड़ रुपये मांगे और निर्माता बिना किसी हिचकिचाहट के इसके लिए राजी हो गए.

जेलर 2 में जबरदस्त होगा बलैया का रोलहिंदुस्तान टाइम्स की एक पिछली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि बालकृष्ण कैमियो के लिए आ रहे हैं. कथित तौर पर, उनकी भूमिका एक शक्तिशाली होगी.हालांकि, बालकृष्ण की भूमिका कैमियो से ज्यादा एक गेस्ट के तौर पर होगी, सूत्र ने ये भी दावा किया है कि फिल्म में प्रशंसकों को उनका किरदार पसंद आएगा. वहीं अगर रिपोर्ट्स की मानें तो बालकृष्ण कैमियो रोल के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता बन गए हैं.

ऐसे अभिनेता जिन्होंने कैमियो के लिए एक रुपए भी नहीं लियागौरतलब है कि कई प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्मों में कैमियो के लिए एक पैसा भी नहीं लिया. चाहे पहेली में अमिताभ बच्चन हों, रॉकेट्री में शाहरुख खान, पठान में सलमान खान या किसी का भाई किसी की जान में रामचरम, इन अभिनेताओं ने बिना एक भी पैसा लिए कैमियो किया. हालांकि, सभी अभिनेता मुफ्त में कैमियो नहीं करते हैं.

अजय देवगन को पछाड़ सबसे महंगे कैमियो एक्टर बने बलैयाकथित तौर पर, अजय देवगन ने एसएस राजामौली की शानदार फिल्म आरआरआर में अपनी भूमिका के लिए 35 करोड़ रुपये लिए थे. इसके साथ ही, वो कैमियो भूमिका के लिए सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बने हुए हैं. वहीं आलिया भट्ट ने भी 15 मिनट के लिए राजामौली की फिल्म से 9 करोड़ लिए थे. दूसरी ओर, हुमा कुरैशी ने संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी भूमिका के लिए 2 करोड़ रुपये लिए थे. दिलचस्प बात यह है कि उर्वशी रौतेला ने मेगास्टार चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरैया में अपने कैमियो के लिए 3 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी की फीस टॉलीवुड की किसी भी मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस के बराबर या उससे ज्यादा थी. अब तक अजय देवगन ही सबसे ज्यादा कैमियो की फीस वाले अभिनेता बने हुए हैं. लेकिन अब बालकृष्ण नंदमुरी का नाम इसमें शामिल है.

authorimgMohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

Jailer 2 में इस हीरो की एंट्री, पुलिस वाला बनने के लिए मिल रहे 50 करोड़

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj