21 साल के भारतीय स्टार के दिल में छेद, करानी पड़ी सर्जरी, बीच टूर्नामेंट में कप्तानी गई, फॉर्म की तलाश
नई दिल्ली. भारत को अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले युवा यश ढुल को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पिछले कुछ महीनों में इस खिलाड़ी ने काफी कुछ देखा. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे 21 साल के इस स्टार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स की कप्तानी दी गई थी. इसके बाद यह जिम्मेदारी जॉन्टी सिद्धू को देने का फैसला लिया गया. अब यश ने दिल में छेद होने और इसकी सर्जरी कराने की बात साझा की है.
साल 2022 में भारत को वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल इस वक्त फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड को नॉर्थ साउंड में हराकर वर्ल्ड कप जीता था. टीम को बेहतरीन कप्तानी से चैंपियन बनाने वाले यश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में कप्तानी करने के बाद उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलना पड़ा. इस लीग के 5वें मैच से उनको आराम भी दिया गया.
यश के दिल में था छेदअंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल ने खुलासा किया है कि पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किल भरे रहे. दिल में छेद होने की वजह से हार्ट सर्जरी करानी पड़ी. नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) कैंप में इस युवा ने हिस्सा लिया था. इसी दौरान नियमित चेक अप के दौरान मेडिकल टीम को उनके दिल में छेद होने का पता चला. इसके बाद दिल्ली में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. बीसीसीआई ने यश की तबीयत पर नजर बनाए रखी और रिकवरी के दौरान उनके संपर्क में रही.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 14:26 IST