21622992 रुपये का उठाया सैलरी, 6 साल तक नौकरी की जगह जमकर किया मौज, सच सामने आते ही फटा आसमान

Last Updated:March 17, 2025, 14:14 IST
एक ऐसा भी युवक था, जिसने जॉब ना करने की जमकर सैलरी उठाई. दरअसल, स्पेन के एक शख्स ने जॉब मिलने के बाद से ड्यूटी करने नहीं गया और 6 साल तक सैलरी उठाता रहा. जैसे उसकी सच्चाई बड़े ही अजीब तरीके से सामने आई. दरसल, इ…और पढ़ें
6 साल तक नौकरी से गायब रहा शख्स मगर उठाता रहा सैलरी.
लोग नौकरी करते है, मगर हर कोई आराम का काम ढूंढता है, जिसमें काम न करना पड़े या कम काम करना पड़े और पैसों की बारिश होती रहे. हालांकि, ऐसा असल दुनिया में संभव नहीं होता है. मगर दुनिया कुछ बिरले लोग हैं, जो अपनी काम या व्क प्लेस से जी चुराकर सालों-साल सैलरी उठाते रहते हैं. भारत में तो कहावत है कि सरकारी नौकरी इसलिए करना होता है कि कुछ ना करने के लिए हर महीने अकाउंट में सैलरी आती रहे. मगर इस शक्स ने सबको पीछे छोड़ दिया है. 6 साल तक नौकरी की. कभी ड्यूटी पर नहीं गया, मगर सैलरी उठाता रहा.
छह साल तक बेहतरीन छुट्टी मनाई, वह वर्कप्लेस से गायब रहा, फिर भी उसे हर महीने वेतन मिलता रहा. भरोसा नहीं हो रहा है ना? मगर स्पेन के एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया है. 6 साल तक सबकी नजरों में धूल झोकता रहा. यह सब भ्रम, संयोग और थोड़ी सी प्रतिभा के कारण हुआ, लेकिन वह इतने लंबे समय तक कैसे बच निकला? उसका गायब होना तब तक रहस्य बना रहा, जब तक कि उसकी फर्म ने उसे 20 साल की सर्विस के लिए कुछ भी वोनस या अवार्ड नहीं दिया था. तब सच्चाई सामने आई. जानना चाहते हैं कि उसने यह कैसे किया?
छह साल तक काम नहीं किया जोआक्विन गार्सिया, स्पेन के कैडिज़ में एक जल ट्रिटमेंट फैसलिटी एक प्लांट सुपरवाइजर था. छह साल तक जोआक्विन काम पर नहीं आया. किसी कारणवश किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. नौकरी छोड़ने या ट्रांसफर मांगने के बजाय, उसने एक चतुराईपूर्ण चाल चली. वह बस गायब हो गया. अन्य कर्मचारियों की अयोग्यता और इसकी किस्मत के मेल के कारण उसका गायब होना किसी का ध्यान में नहीं गया.
सवेतन छुट्टी इंजॉय कियादो विभागों ने एक दूसरे के कर्तव्यों को नहीं समझा. दोनों ने अपने से मान लिया कि दूसरा जोआक्विन के काम की निगरानी के लिए ज़िम्मेदार है. इस वजह से उसे बहुत लंबी सवेतन छुट्टी के साथ-साथ उसका पूरा $41,500 सालाना सैलरी मिलता रहा. उसका न आना-जाना एकदम सही था, मगर कब तक? जब तक कि किसी ने उसकी “कड़ी मेहनत” को पुरस्कृत करने का प्रयास नहीं किया. वह व्यक्ति बिना किसी की नज़र में आए गायब रहा.
अब भरना होगा जुर्मानाजोआक्विन गार्सिया की 6 साल की सवेतन छुट्टी तब खत्म हुई, जब कंपनी ने उसे 20 साल की सेवा के लिए पुरस्कृत करने का प्रयास किया. वे उसे उसकी वर्षों की वफ़ादारी के लिए पुरस्कार देना चाहते थे. लेकिन जब वे उसे ढूंढने गए, तो उन्होंने पाया वह गायब है. जोआकिन छह तो साल से ऑफिस आया ही नहीं. और किसी को उसकी याद नहीं आई थी. पूरा शहर हैरान था. जोआक्विन को खोजकर उसपर जुर्माना ठोका गया. छह साल की गायब रहने के लिए उसपर $30,000 का जुर्माना लगाया गया.
First Published :
March 17, 2025, 14:14 IST
homeworld
₹21622992 का उठाया सैलरी, 6 साल तक नौकरी की जगह जमकर किया मौज, फिर खुला पोल और