Entertainment
22 की उम्र में छोडा घर, इस वजह से परिवार वालों को किया ब्लॉक, एक शो से हुई फेमस, सलमान संग मिला काम और अब…

03

अभिनेत्री ने आगे कहा कि वो एक पीजी में रहती थीं और 15000 रुपये कमाती थीं. बकौल शहजान गिल ‘पीजी में रहकर मैं लगभग 15000 रुपये कमाती थी, मैं रोज शूटिंग के लिए जाती थी. वे मुझे फ़ोन करते रहते थे, लेकिन मैंने अपने परिवार के फोन नंबरों को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था, भले ही मुझे अपनी दादी से बहुत लगाव था. मैं उनसे बात करने से पहले खुद को साबित करना चाहती थी लेकिन धैर्य फल देता है. और अब, उन सभी को मुझ पर गर्व है.’