JEE Main 2025 Toppers : ये हैं इस साल JEE Mains के 5 धुरंधर, दोनों सेशन में लाए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

Last Updated:April 19, 2025, 19:56 IST
JEE Main 2025 Toppers : जेईई मेन 2025 में कुछ ऐसे धुरंधर हैं, जिन्होंने सेशन-1 और सेशन-2 दोनों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं. जेईई मेन सेशन-2 में कुल 24 टॉपर हैं जिसमें से दो दो लड़कियां हैं.
JEE Main 2025 : जेईई मेन सेशन-2 में सिर्फ दो लड़कियों के 100 पर्सेंटाइल स्कोर हैं.
हाइलाइट्स
जेईई मेन 2025 में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया.सेशन-2 में 24 टॉपर्स में 2 लड़कियां शामिल हैं.सेशन-1 के टॉपर्स में सिर्फ लड़की मनोग्ना थीं.
JEE Main 2025 Toppers : जेईई मेन 2025 सेशन-2 (बीई/बीटेक) में कुल 24 परीक्षार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. जेईई मेन 2025 सेशन-1 (बीई/बीटेक) में 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले 14 स्टूडेंट्स थे. जेईई मेन सेशन-2 में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
जेईई मेन सेशन-2 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 टॉपरों में 24 लड़के और सिर्फ दो लड़कियां हैं. ये पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की मनोग्ना गुथीकोंडा हैं. मनोग्ना ने जेईई मेन सेशन-1 में भी टॉप करने वाली इकलौती लड़की थीं. जेईई मेन सेशन-2 में कई ऐसे टॉपर हैं, जिन्होंने जेईई मेन सेशन-1 में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किए थे.
1. आयुष सिंघल
राजस्थान के रहने वाले आयुष सिंघल ने जेईई मेन सेशन-2 में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किए हैं. उन्होंने जेईई मेन सेशन-1 भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर से टॉप किया था. मूलत: अलवर जिले के खेड़लीगंज कस्बे के रहने वाले आयुष के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. आयुष का सपना आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना है.
2. मनोग्ना साई गुथिकोंडा
आंध्र प्रदेश की रहने वाली मनोग्ना साई गुथिकोंडा जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में इकलौती महिला टॉपर थीं. उन्होंने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. उनका भी सपना आईआईटी बॉबे से बीटेक करना है.
3. दक्ष
जेईई मेन 2024 सेशन-2 के पेपर-1 में टॉप करने वालों में दिल्ल के दक्ष भी हैं. उन्होंने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. दक्ष ने जेईई मेन सेशन-1 में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करने का कमाल किया था. सेशन-2 परीक्षा में दक्ष के अलावा हर्ष झा ने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
4. बानी ब्रता माजी
तेलंगाना के बानी ब्रता माजी उन टॉपर्स में से हैं, जिसने जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 दोनों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं.
5. ओम प्रकाश बेहरा
राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा ने जेईई मेन सेशन-1 में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए थे. उन्होंने सेशन-2 में भी कमाल किया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 19:39 IST
homecareer
ये हैं इस साल JEE Mains के 5 धुरंधर, दोनों सेशन में लाए 100 पर्सेंटाइल स्कोर