23 पुरानी फिल्म का 5.45 मिनट का वो गाना, आशिकी की बन गया पहचान, कुमार सानू-अलका याग्निक का अमर रोमांटिक एंथम

बॉलीवुड के 100 सालों से ज्यादा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनकी कहानी एक दम बोरिंग लेकिन फिल्म के गाने सुपरहिट रहे. साल 2002 में नए नवेले सितारों के साथ एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम है ‘ये दिल आशिकाना’. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल तो नहीं दिखा सकी. लेकिन फिल्म के गाने खूब हिट हुए. ‘ये दिल आशिकाना’ का टाइटल ट्रैक आज भी प्यार में डूबे दिलों की धड़कन बना हुआ है. इस गाने में वो मासूमियत है, वो सादगी है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है. कुमार सानू और अलका याग्निक की सुरीली आवाज ने इस गीत को इमोशंस से भर दिया, तो वहीं नदीम-श्रवण के संगीत ने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया. ‘ये दिल आशिकाना’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उस दौर की मोहब्बत की पूरी फीलिंग है. जहां इजहार भी शर्मीला था और जुदाई का दर्द भी बेहद सच्चा. आज के तेज रफ्तार म्यूजिक के दौर में भी यह गीत सुनते ही दिल को सुकून देता है और पुराने प्यार की यादों में ले जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
23 पुरानी फिल्म का 5.45 मिनट का वो गाना, जो आशिकी की बन गया पहचान



