Rajasthan
24 घंटे में स्वस्थ हुए 10396 मरीज, संक्रमित मिले 3454 और 85 की हो गई मौत। 10396 Corona patients recover in 24 hours in Rajasthan, 3454 found infected and 85 died


राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम हुई है. बीते 24 घंटे में 100 से कम मरीजों की मौत हुई.
Rajasthan Corona update:स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10 हजार 396 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 71 हजार 99 रह गई है.
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के लगातार गिरते आंकड़ों के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने ताजा आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल 3454 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 85 लोगों की मौत (death) हुई है. कोरोना से हुई मौतों की संख्या भी लंबे समय बाद सौ से नीचे रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10 हजार 396 मरीज स्वस्थ (recover) होकर अपने घर लौटे. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 71 हजार 99 रह गई है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले जयपुर में गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जयपुर में मिले हैं. बीते 24 घंटे में जयपुर में 775 नए संक्रमित मिले. इस दौरान गंगानगर में 231, जोधपुर में 229, अलवर में 212, हनुमानगढ़ में 148, अजमेर में 121, बीकानेर में 102, जैसलमेर में 108, झुझूंनु में 121, कोटा में 111, पाली में भी 111 और उदयपुर में 182 कोरोना संक्रमित मिले. इनके अलावा बाकी तमाम शहरों में संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे रही. अप्रैल-मई में हुई ज्यादा मौतकोरोना संक्रमण से हुई मौतों को लेकर देश के तमाम राज्यों पर यह आरोप लग रहा है कि सरकारें आंकड़े गलत पेश कर रही हैं. इस मुद्दे पर बुधवार को राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) ने कहा सरकार की स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इसी का नतीजा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में मृत्यु दर कम रही है. शर्मा ने कहा कि मार्च 2020 से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना से 7911 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मौतें अप्रैल और मई मही में हुई हैं. कोविड-19 से अप्रैल और मई में अब तक 5093 मौतें हुई हैं.