Entertainment
Aamir Khan clash with Akshay Kumar Welcome 3 Christmas 2024 | बॉक्स ऑफिस पर अब आमिर खान और अक्षय कुमार की महाभिड़ंत, एक ही तारीख में रिलीज होंगी दोनों की फिल्में!

मुंबईPublished: Aug 29, 2023 07:46:24 pm
Aamir Khan clash with Akshay Kumar: आमिर खान और अक्षय कुमार, दोनों की फिल्म एक ही तारीख पर रिलीज हो सकती है।
आमिर खान और अक्षय कुमार।
Aamir Khan clash with Akshay Kumar: 11 अगस्त को एक साथ रिलीज हुईं ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। अक्षय कुमार के सनी देओल से इस जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद उनका आमिर खान की फिल्म से भिड़ंत हो सकती है। ये भिड़ंत हालांकि इस साल नहीं अगले साल होगी।