Entertainment
25 फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप, मनहूस होने का लगा ठप्पा, फिर ऐसी परफॉर्मेंस दी, बदल डाली तवायफों की जिंदगी

03

मुख्तार बेगम की पहुंच से रानी बेगम को 16 साल की उम्र में साल 1962 की फिल्म ‘महबूब’ में काम मिल गया, जिसे दिग्गज फिल्मकार अनवर कमाल पाशा ने डायरेक्ट किया था. ‘महबूब’ फ्लॉप होने के बाद अनवर कमाल पाशा ने रानी बेगम के साथ एक और फिल्म बनाई. वह भी फ्लॉप हो गई. उन्हें मनहूस कहा गया, हालांकि उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेते रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रानी बेगम की 1962 से 1966 के बीच 25 फिल्में रिलीज हुईं और सभी फ्लॉप रहीं. (फोटो साभार: Facebook@Rani Begum)