25 ASP transferred in Rajasthan, know who was transferred where | राजस्थान में 25 ASP के तबादले, जानिए: किसका कहां हुआ तबादला
दिन में ली लॉ एण्ड आर्डर की बैठक, शाम को 25 आरपीएस के तबादले
जयपुर
Published: September 06, 2022 08:19:53 pm
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 25 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। गृह विभाग ने देर शाम इसके आदेश जारी किए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिन में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली। अफसरों को कई निर्देश भी दिए। शाम को ही बैठक का असर दिखा और दो दर्जन से ज्यादा आरपीएस अधिकारियों को बदल दिया गया। आदेशों के अनुसार सुरेश जैफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली, हिम्मत सिंह कांमा भरतपुर, हिमांशु शर्मा, सवाईमाधोपुर, सतनाम सिंह श्री गंगानगर, अर्जुन सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़, अखिलेश शर्मा फलौदी, प्रकाश चंद गंगापुर सिटी, सुरेश खींची अलवर ग्रामीण, भवानी सिंह राठौड़ टोंक, नितेश आर्य पोकरण, सिद्धान्त शर्मा हिण्डौन, महमूद खां जयपुर रेंज, पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी डिप्टी कमाण्डेंट, 8 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजेश मील सीआईडी विशेष शाखा मुख्यालय तृतीय जयपुर, मनोज चौधरी एसओजी जयपुर, भोपाल सिंह लखावत सीआईडी सीबी रेंज सैल कोटा, श्रीमनलाल मीणा महिला अपराध अनुसंधान सैल टोंक, जयपाल सिंह एसओजी, मुख्यालय नई दिल्ली, नरेन्द्र चौधरी महिला अपराध अनुसंधान जालौर, नारायण लाल शर्मा महिला अपराध अनुसंधान सैल पूर्व जयपुर, हर्ष रतनू महिला अपराध अनुसंधान सैल सीकर, रामकल्याण मीणा, कोटा शहर, कृष्ण चंद यादव महिला अपराध अनुसंधान सैल सवाईमाधोपुर, राकेश कुमार राजौर लीव रिजर्व आयुक्तालय जयपुर, कैलाश सिंह सांदू को जैसलमेर लगाया गया हैं।

राजस्थान में 25 ASP के तबादले, जानिए: किसका कहां हुआ तबादला
अगली खबर