Entertainment
26 साल पहले आई 10 स्टार्स से सजी धांसू फिल्म, नौसिखिए एक्टर ने लूट ली महफिल, 10 करोड़ी मूवी ने छापे 65 करोड़!

Akshaye Khanna Sunny Deol Movie Border : साल 1997 में 10 स्टार्स से सजी के एक मूवी रिलीज हुई थी, जिसने भारतीय सेना की जाबांजी की सच्ची कहानी को पर्दे पर जीवंत कर दिया था. फिल्म में यूं तो एक से बढ़कर एक दमदार स्टार्स थे, लेकिन एक नौसिखिए एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड जीतकर सबको हैरान कर दिया था. 10 करोड़ी फिल्म 65 करोड़ रुपये कमाकर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.