Entertainment
26 साल पहले इन 5 सितारों का चला था सिक्का, 1 हीरो की 2 फिल्में हुईं हिट, दूसरे ने साड़ी पहनकर बटोरे थे करोड़ों

01

साल 1997 में सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कमाई के मामले में कोई भी फिल्म ‘बार्डर’ के आसपास भी फटक भी नहीं पाई थी, लेकिन उसी साल 5 और सितारों की फिल्मों ने जमकर जलवा बिखेरा था. इस लिस्ट में अनिल कपूर, गोविंदा, बॉबी देओल, कमल हासन और शाहरुख खान शामिल हैं. सभी की अलग-अलग जॉनर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. दिलचस्प बात ये है कि इन फिल्मों की लागत बहुत कम थी, लेकिन कमाई कई गुना ज्यादा हुई थी. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट. (फोटो साभार: IMDB)