National
I am loyal to Congress, not a slave of high command: Minister KN. Rajanna | मैं कांग्रेस का वफादार हूं, हाईकमान का गुलाम नहीं: मंत्री के.एन. राजन्ना

Minister KN. Rajanna : कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के वफादार हैं, पार्टी आलाकमान के गुलाम नहीं हैं।
Minister KN. Rajanna: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले के.एन. राजन्ना एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाया हुए है। राजन्ना के कांग्रेस और हाईकमान को लेकर अपनी राय रखी है। सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के वफादार हैं, पार्टी आलाकमान के गुलाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा आलाकमान मेरे लोग हैं। मैं कांग्रेस का वफादार हूं, लेकिन आलाकमान का गुलाम नहीं। राजन्ना ने पहले भी राज्य में उपमुख्यमंत्री के अधिक पदों के सृजन की वकालत की थी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नापसंद किया था।