27 की उम्र में सरपंच और 55 साल में मुख्यमंत्री, गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि देकर ने लिया था ज्ञापन, कही थी ये बात
अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान की जनता को भजनलाल शर्मा के रूप में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश को दो नए डिप्टी सीएम भी मिले हैं. जिसमें दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है. हालांकि, प्रदेश की जनता की सबसे ज्यादा दिलचस्पी दो ही मुद्दो को लेकर दिखाई दे रही थी. जिसमें से एक गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी और दूसरी राजस्थान के मुख्यमंत्री की, जिसमें आज जनता के दोनों मुद्दे पुरे हो गए हैं.
आपको बता दें राजस्थान में कुछ ही दिनों पहले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटरों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. उसके बाद से प्रदेश की जनता और खासकर राजपूत समाज बहुत आक्रोशित था और हत्या के बाद से लगातार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को पकड़ने को लेकर और उन्हें न्याय दिलाने को लेकर हंगामा मचा हुआ था. पुलिस में जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को पकड़ लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को थी श्रद्धांजलि
जब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड हुआ तो राजस्थान के नए निर्वाचित मुख्यमंत्री जो पहले सिर्फ एक विधायक और भाजपा के प्रदेश मंत्री के तौर पर स्व. सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी और कहा था जल्द ही गोगामेड़ी हत्या के हत्यारोपी को पकड़ लिया जाएगा और जनता ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो. भजनलाल शर्मा ने सांगानेर की जनता से ज्ञापन लिया और कहा था जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
27 की उम्र में सरपंच और 55 की उम्र में मुख्यमंत्री
भजनलाल शर्मा के बारे में प्रदेश की जनता ज्यादा नहीं जानती, लेकिन भजन लाल शर्मा का राजनीतिक जीवन 25 साल की उम्र से शुरू हो गया था. 27 साल की उम्र में भजनलाल शर्मा ने अपने गृह जिले के क्षेत्रिय इलाके से सरपंच का चुनाव जीता और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. भजनलाल शर्मा ने राजनीति विज्ञान में एम.ए किया हैं. भजनलाल शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रहे साथ ही ईकाई प्रमुख और अध्यक्ष के साथ-साथ सहजिला संयोजक भरतपुर रहे .1990 में भजनलाल शर्मा ने 100 कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर से उधमपुर तक मार्च निकाला और फिर उनकी उस दौरान गिरफ्तार भी हुई थी. 1992 में भोजन लाल शर्मा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जेल भी जा चुके हैं.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Political news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 22:55 IST