6 महीने में 273 फीसदी तो सालभर में दिया 1189% रिटर्न,क्या आपके पास है पैसे बरसाने वाला ये शेयर

Last Updated:November 21, 2025, 12:25 IST
Multibagger Stock : मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क पिछले छह सेशन में ही 26 फीसदी चढ चुका है. पिछले छह महीनों में इसका रिटर्न 273% के पार पहुंच गया है साल 2025 में अब तक इसमें 617% की उछाल दर्ज कर चुका है.
ख़बरें फटाफट
मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क पिछले छह सेशन में ही 26 फीसदी चढ चुका है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से एक स्मॉल कैप शेयर ने धमाल मचाया हुआ है. पिछले कुछ सत्रों से लगातार इस मल्टीबैगर शेयर में अपर सर्किट लग रहा है और ऐसा आज भी हुआ है. पिछले एक महीने, छह महीने और एक साल की अवधि में यह शेयर लगातार चढता ही जा रहा है. हम बात कर रहे हैं स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क शेयर की. इस शेयर में आज भी पांच फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 68.80 रुपये पर पहुंच गया है. यह स्मॉल कैप स्टॉक जिस तेज़ी से ऊपर चढ़ रहा है, उसने ट्रेडर्स की उम्मीदें भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दी हैं. यह तेजी सिर्फ हवा में नहीं चल रही है. इस रैली के पीछे कंपनी के दमदार नतीजों ने एक मजबूत नींव रखी है. Q2 FY26 में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. साथ ही कंपनी की विस्तार योजनाएं भी निवेशकों को खूब पसंद आई हैं.
मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क पिछले छह सेशन में ही 26 फीसदी चढ चुका है. पिछले छह महीनों में इसका रिटर्न 273% के पार पहुंच गया है साल 2025 में अब तक इसमें 617% की उछाल दर्ज कर चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 1189 फीसदी रिटर्न दिया है और पांच साल में 5763 फीसदी. इतनी जोरदार तेजी ने इस शेयर को सीधे बाजार के सबसे चर्चित मल्टीबैगरों की सूची में ला खड़ा किया है.
1 साल में 1 लाख के बन गए 12 लाख
मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क में पैसा लगाने वालों की मौज हो गई है. किसी ने छह महीने पैसा लगाया हो या पांच साल पहले, सभी जबरदस्त मुनाफे में हैं. अगर किसी निवेशक एक साल पहले इस शेयर में पैसा लगाया था और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैलयू बढकर 1,282,894 रुपये हो चुकी है.
दमदार नतीजे और अधिग्रहण
15 नवंबर को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था. कंपनी ने मुनाफा और रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल दिखाया है, जिसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत कर दिया. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 300% तक बढ़कर ₹3.4 करोड़ पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू ₹18 करोड़ से 158% छलांग लगाते हुए ₹46.20 करोड़ हो गया. कुल आय ₹49 करोड़ दर्ज हुई और EBITDA भी 4.15 करोड़ तक पहुंच गया. नतीजों में आई यह ताकत इस रैली की सबसे बड़ी ड्राइविंग फोर्स बन गई है.
कंपनी सिर्फ वित्तीय मोर्चे पर ही मजबूती नहीं दिखा रही, बल्कि बिजनेस एक्सपेंशन के मोर्चे पर भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है. 29 अक्टूबर को कंपनी ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी का पूरा अधिग्रहण कर लिया, जिससे यह भारत के तेजी से उभरते कैज़ुअल डाइनिंग और टेक-एनेबल्ड रेस्टोरेंट सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने लगी है. फूड सर्विस, लाइफस्टाइल डाइनिंग और टेक आधारित क्यूएसआर मॉडल इन सभी को एक ही छत के नीचे लाने की कंपनी की महत्वाकांक्षा अब तेज़ी से आकार ले रही है.
फूड ब्रांड से आगे की सोच
कंपनी का पोर्टफोलियो अब सिर्फ एक फूड ब्रांड तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बफ़ेलो वाइल्ड विंग्स, विंग ज़ोन जैसे अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइज़ ब्रांडों से लेकर ब्लेज़ कबाब, जोरा और सनबर्न यूनियन जैसे इन-हाउस कॉन्सेप्ट्स भी शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही कंपनी का बिजनेस अब हॉस्पिटैलिटी और आईटी-सक्षम सेवाओं के मेल से एक अनोखे मॉडल में बदल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 12:25 IST
homebusiness
पैसे बरसाने वाला शेयर! रिटर्न देख फटी रह जाएगी आपकी आखें



