Entertainment

28 फरवरी से 2 मार्च के बीच ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है ये मूवी-सीरिज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज | OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

अमेरिकन कॉन्सपिरेसी: द ऑक्टोपस मर्डर (American Conspiracy: The Octopus Murders)

नेटफ्लिक्स पर ये वेब शो 28 फरवरी को रिलीज हो रहा है। यह वेब शो अमेरिका के जासूसी सॉफ्टवेयर चोरी, अनसुलझी हत्याओं और 20वीं सदी के प्रमुख घोटालों को जोड़ने वाली “द ऑक्टोपस” नामक एक कथित साजिश की जांच करते समय पत्रकार डैनी कैसोलारो की रहस्यमय मौत पर आधारित है।

यह भी पढ़ें

ये 5 मूवीज उड़ा देंगी रातों की नींद, कहानी ऐसी की दिल को छू जाए, देखें लिस्ट

OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

ब्लू स्टार (Blue Star)

यह फिल्म 1990 के दशक में भारत के अराकोणम शहर के दो प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों, रंजीत और राजेश की कहानी है। दोनों अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इनके बैकग्राउंड की वजह से पैदा होने वाले सामाजिक और राजनीतिक तनाव के मूवी में दिखाया गया है। 29 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म ब्लू स्टार (Blue Star) आ रही है।

OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)

1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर कोर्ट रूम ड्रामा मामला लीगल है रिलीज होगी। इस कॉमेडी मूवी का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। इस फिल्म में रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

सनफ्लावर 2 (Sunflower 2)

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की वेब सीरिज सनफ्लावर का दूसरा सीजन 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होने को तैयार है। रहस्यमयी हत्या और कॉमेडी का फूल डोज दोनों एक साथ मिलने वाला है। इस बार वेब सीरिज में अदा शर्मा भी अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी।

OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (Five Nights At Freddy’s)

फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज एक हॉरर मूवी है। अब इस हॉरर मूवी को आप जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। यह मूवी एक सिक्योरिटी गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हॉन्टेड रेस्टोरेंट में फंस जाता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj