28 फरवरी से 2 मार्च के बीच ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है ये मूवी-सीरिज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज | OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list


अमेरिकन कॉन्सपिरेसी: द ऑक्टोपस मर्डर (American Conspiracy: The Octopus Murders)
नेटफ्लिक्स पर ये वेब शो 28 फरवरी को रिलीज हो रहा है। यह वेब शो अमेरिका के जासूसी सॉफ्टवेयर चोरी, अनसुलझी हत्याओं और 20वीं सदी के प्रमुख घोटालों को जोड़ने वाली “द ऑक्टोपस” नामक एक कथित साजिश की जांच करते समय पत्रकार डैनी कैसोलारो की रहस्यमय मौत पर आधारित है।
ये 5 मूवीज उड़ा देंगी रातों की नींद, कहानी ऐसी की दिल को छू जाए, देखें लिस्ट
ब्लू स्टार (Blue Star)
यह फिल्म 1990 के दशक में भारत के अराकोणम शहर के दो प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों, रंजीत और राजेश की कहानी है। दोनों अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इनके बैकग्राउंड की वजह से पैदा होने वाले सामाजिक और राजनीतिक तनाव के मूवी में दिखाया गया है। 29 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म ब्लू स्टार (Blue Star) आ रही है।

मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)
1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर कोर्ट रूम ड्रामा मामला लीगल है रिलीज होगी। इस कॉमेडी मूवी का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। इस फिल्म में रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

सनफ्लावर 2 (Sunflower 2)
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की वेब सीरिज सनफ्लावर का दूसरा सीजन 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होने को तैयार है। रहस्यमयी हत्या और कॉमेडी का फूल डोज दोनों एक साथ मिलने वाला है। इस बार वेब सीरिज में अदा शर्मा भी अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी।

फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (Five Nights At Freddy’s)
फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज एक हॉरर मूवी है। अब इस हॉरर मूवी को आप जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। यह मूवी एक सिक्योरिटी गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हॉन्टेड रेस्टोरेंट में फंस जाता है।