बिजनेसमैन राजू मंटेना की बेटी की शादी में 28 किलो की स्वर्णमाला बनी आकर्षण, जानें तिरुपति बालाजी से इसका कनेक्शन

Last Updated:November 21, 2025, 12:02 IST
उदयपुर में बिजनेसमैन राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शाही शादी ‘वेडिंग ऑफ द ईयर’ बनी हुई है. 5 दिवसीय समारोह में बॉलीवुड और साउथ स्टार्स के साथ बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. इस शादी की खास चर्चा उस 28 किलो, 1008 सोने के सिक्कों वाली माला को लेकर हो रही है, जिसे मंटेना ने 2017 में तिरुपति बालाजी को अर्पित किया था. उनके दादा द्वारा 50 साल पहले शुरू की गई भक्ति परंपरा आज भी परिवार निभा रहा है. आयोजन में 1008 संख्या का विशेष महत्व रखा गया है. जिसमें व्यंजन से लेकर दीप सज्जा तक शामिल है.
ख़बरें फटाफट
तिरूपति बालाजी मंदिर (फाइल फोटो)
उदयपुर. राजस्थान का शहर उदयपुर इन दिनों देश की सबसे भव्य शादियों में से एक का गवाह बन रहा है. शहर के प्रसिद्ध बिजनेसमैन राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी ‘वेडिंग ऑफ द ईयर’ के रूप में चर्चा बटोर रही है. लीला पैलेस से लेकर फतेहगढ़ तक चलने वाले इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे और देश के बड़े उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं. लेकिन इस शादी की सबसे बड़ी खासियत फिर से सुर्खियों में आ गई है वो 28 किलो वजनी 1008 सोने के सिक्कों की अनुपम माला, जिसे वर्ष 2017 में राजू मंटेना ने भगवान वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) को भेंट किया था.
यह माला कोई साधारण माला नहीं थी. 28 किलो शुद्ध सोने से बनी इस माला में 1008 सोने के सिक्के थे और हर सिक्के पर भगवान वेंकटेश्वर के 1008 पवित्र नाम अंकित थे. उस समय इस माला की की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई थी. 2017 में जब राजू मंटेना ने इसे तिरुपति बालाजी को अर्पित किया था तो पूरे देश में यह खबर सुर्खियां बनी थी. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट ने इसे विशेष सम्मान के साथ स्वीकार किया था और आज भी यह माला मंदिर के खजाने की शान मानी जाती है.
50 साल पहले दादाजी ने परंपरा की शुरूआत की थी
राजू मंटेना तिरुपति बालाजी के अनन्य भक्त हैं. उनकी यह भक्ति कोई नई नहीं है. परिवार की तीन पीढ़ियों से यह परंपरा चली आ रही है. करीब 50 साल पहले उनके दादा स्वर्गीय भुमान्ना शेट्टी ने भी ठीक इसी तरह की 1008 सोने के सिक्कों वाली भारी माला तिरुपति बालाजी को चढ़ाई थी. उस समय भुमान्ना शेट्टी तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रह चुके थे. राजू मंटेना ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर फिर से उस परंपरा को याद करते हुए कहते हैं कि बालाजी की कृपा से ही हम यहां तक पहुंचे हैं. दादाजी ने जो परंपरा शुरू की थी, उसी कड़ी को मैंने 2017 में आगे बढ़ाया. आज बेटी नेत्रा की शादी में बालाजी का आशीर्वाद सबसे बड़ा उपहार है.
शादी के आयोजन में 1008 संख्या की विशेष महत्व
शादी के आयोजन में 1008 संख्या का विशेष महत्व दिखाई दे रहा है. मेहमानों के लिए 1008 प्रकार के व्यंजन, 1008 दीपकों से सजी आगमन द्वार और कई अन्य स्थानों पर भी यह पवित्र अंक नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद दंपति जल्द ही तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए भी जाएंगे और विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. नेत्रा मंटेना की शादी में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास से लेकर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण तक कई सेलिब्रिटी मेहमान पहुंच रहे हैं. लेकिन मंटेना परिवार की बालाजी भक्ति को सबसे ऊपर रखता है. राजू मंटेना ने कहा कि धन-दौलत, शोहरत सब बालाजी की कृपा है. मेरी बेटी की शादी में सबसे बड़ा आशीर्वाद यही है कि बालाजी हम पर मेहरबान हैं.उदयपुर की इस शाही शादी में जहां एक तरफ बॉलीवुड का ग्लैमर दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ मंटेना परिवार की गहरी आस्था और 1008 सोने के सिक्कों वाली माला की यादें फिर से जीवंत हो उठी है.deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 21, 2025, 12:02 IST
homerajasthan
नेत्रा मंटेना की शादी में छाया ‘1008 मैजिक’, 28 किलो की स्वर्णमाला बनी आकर्षण



