Entertainment
29 साल पहले…मेकर्स ने सिर्फ सवा 2 करोड़ लगाकर बना दी ऐसी तगड़ी फिल्म, 7 गुना कमाई से कांप उठा था बॉक्स ऑफिस

02

नाना पाटेकर की ‘क्रांतिवीर’ साल 1994 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म साबित हुई थी. इसमें डिंपल कपाड़िया, परेश रावल, अतुल अग्निहोत्री, डैनी, ममता कुलकर्णी और फरीदा जलाल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसकी कहानी ने लोगों के दिलों पर घर कर लिया था और देखते ही देखते मेकर्स को मालामाल कर दिया था. (फोटो साभार: IMDB)