29 साल पुराना वो ऑल टाइम सुपरहिट सॉन्ग, सुनते ही धड़कने लगता है दिल, आज भी सबसे ज्यादा बजता है डीजे पर – jackie shroff Return of Jewel Thief movie 1996 all time superhit DJ song Aa Meri Janam still memorable fast beat romantic dancing track after 29 years

Last Updated:October 29, 2025, 15:42 IST
Bollywood Superhit Song : कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप जरूर हो जाती हैं लेकिन उनका कोई एक गाना अगर सुपरहिट रहा तो उस मूवी को हमेशा याद रखा जाता है. 1967 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का सीक्वल 1996 में आया था. तब सीक्वल का चलन बॉलीवुड में नया था. इस फिल्म का एक गाना पार्टी-फंक्शन में आज भी सुना जाता है. इस गाने को सुनते ही पैर थिरकने लगते है और मन झूमने लगता है. नॉन-डांसर भी गाने पर नाचने लगता है. डीजे पर यह गाना सबसे ज्यादा बजता है.
1996 में आई फिल्म ‘द रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ का सॉन्ग ‘आ मेरी जानम प्यार करें हम’ पार्टियों में डीजे पर सबसे ज्यादा बजता है…
मुंबई. 1976 में आई कल्ट मूवी में शुमार देवानंद की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का सीक्वल 1996 में ‘द रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ के नाम से आया था. यह वह दौर था जब फिल्मों का सीक्वल उतना पॉप्युलर नहीं था. ‘द रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ में देवानंद, अशोक कुमार, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, धर्मेंद्र, अनु अग्रवाल, शिल्पा शिरोडकर मधुर और प्रेम चोपड़ा जैसे सितारे नजर आए थे. इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिल्म का एक गाना बहुत पॉप्युलर हुआ था. यह गाना आज भी हमें शादी-विवाह और पार्टी में सुनाई देता था. गाने फास्ट बीट में है, इसलिए गाना सुनते ही कदम अपने आप ही थिरकने लगते हैं.
जतिन-ललित के म्यूजिक से सजा यह गाना था : आ मेरी जानम, प्यार करें हम, मौसम बड़ा है चुलबुला, गुलगुला…गुलगुला..गुलगुला. इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य और अल्का याज्ञनिक ने आवाज दी थी. फिल्म में म्यूजिक जतिन-ललित का था.
दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार देवानंद की 27 अक्टूबर 1967 में एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसकी चर्चा हिंदी सिनेमा में हमेशा की जाती थी. इस फिल्म को उनके छोटे भाई विजय आनंद उर्फ गोल्डी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग विजय आनंद ने लिखे थे. नाम था : ज्वेल थीफ. 80 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 3.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कारोबार किया था. यह 1967 की 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म की कहानी केए नारायण ने लिखी थी.
यह फिल्म पहले राजकुमार को ऑफर हुई थी. फिल्म में देवानंद के अलावा, अशोक कुमार, वैजयंती माला और तनूजा नजर आई थीं. म्यूजिक एसडी बर्मन का था. गीत का सबसे पॉप्युलर गाना ‘ओठों पर ऐसी बात मैं दबा के चली आई’ शैलेंद्र ने लिखा थे. बाकी गाने मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे.
द रिटर्न ज्वेल थीफ का डायरेक्शन अशोक त्यागी ने किया था. प्रोड्यूसर टीपी अग्रवाल थे. फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए विजय आनंद से संपर्क किया गया था लेकिन उन्हें मूवी की कहानी में दम नजर नहीं आया था, इसलिए डायरेक्शन से इनकार कर दिया था. द रिटर्न ज्वेल थीफ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर ज्वेल थीफ की कहानी खत्म हुई थी.
ज्वेल थीफ में अशोक कुमार ने विलेन का रोल निभाया था लेकिन द रिटर्न ज्वेल थीफ में देवानंद विलेन के रोल में नजर आए थे. धर्मेंद्र ने अशोक कुमार के बेटे का रोल निभाया था. सबसे ज्यादा दिलचस्प यह है कि देवानंद ने फिल्म में निगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल निभाए थे. यह उनके करियर की इकलौती फिल्म में जिसमें उन्होंने दोनों रोल निभाए.
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 29, 2025, 15:39 IST
homeentertainment
29 साल पुराना वो ऑल टाइम सुपरहिट सॉन्ग, सुनते ही धड़कने लगता है दिल



