3 इडियट्स मूवी में शॉट देने से एक घंटे पहले आमिर खान ने पी थी शराब, आर. माधवन ने किया खुलासा | Aamir Khan drank alcohol an hour before giving shot in the movie 3 Idiots R Madhavan revealed

सीन शूट करने से पहले पी शराब
आर. माधवन ने बताया कि फिल्म के शराब पीने वाले सीन को फिल्माने से पहले सच में सभी ने शराब पी थी। माधवन ने कहा कि वह वास्तव में उस दिन सेट पर नशे में थे, ऐसा किसी और के नहीं बल्कि फिल्म के स्टार आमिर खान के कहने पर हुआ था। एक साक्षात्कार में, माधवन ने कहा कि आमिर ने कहा था कि नशे में होने का नाटक करके शांत रहने की तुलना में नशे में रहना हमेशा बेहतर होता है।
‘शैतान’ के काले जादू के आगे सभी बेबस, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार
शराब पीने के बाद घंटो में बोले डायलॉग
पॉडकास्ट इंटरव्यू में माधवन ने सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि हमें 9 बजे शूटिंग करनी थी, इसलिए आमिर ने प्लान बनाया कि हम लोग 8 बजे से शराब पीना शुरु कर देंगे। हम 8:30 से 8:45 के बीच तीन चार पैग बना चुके थे। लेकिन लाइट बंद हो जाने के कारण उन्होंने कहा हमारे पास 2 घंटे अभी और बचे है। हम नशा कम नहीं करना चाहते थे। लेकिन जब शॉट देने की बारी आई तो हमें लगा हम बिल्कुल सामान्य हैं। सिवाय इसके कि हमें इस बात का एहसास नहीं था कि हमें लाइनें देने में घंटों लग रहे थे।