3 फिल्में की लेकिन नहीं मिली शोहरत, फिर 1 किरदार ने बना दिया दिलों की क्वीन, रातों-रात बढ़ गए 320 प्रतिशत फॉलोअर्स

मुंबई. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा हुआ है. फिल्म ने 7 दिनों में 600 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसमें से भारत में ही फिल्म 350 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की किस्मत चमक गई है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी बांगा की ये दूसरी सुपरहिट फिल्म है.
इससे पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए ये फिल्म काफी लकी साबित हुई है. तृप्ति डिमरी इससे पहले 6 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. लेकिन एनिमल फिल्म के बाद से तृप्ति की स्टार्डम में चार चांद लग गए हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी तृप्ति डिमरी के फॉलोअर्स में 320 प्रतिशत का उछाल आया है.
6 फिल्में की लेकिन नहीं मिली शोहरत
तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में फिल्म ‘मॉम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म पोस्टर बॉयज में तृप्ति ने अहम किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसके बाद 2020 में फिल्म बुलबुल से तृप्ति को काफी पहचान मिली थी. हालांकि सबसे ज्यादा सफलता तृप्ति को मिली नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ (Qala) से.
इस फिल्म में तृप्ति की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि फिल्म बुलबुल में भी तृप्ति की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इंस्टाग्राम पर तृप्ति के 6 लाख फॉलोअर्स थे. लेकिन इसके बाद फिल्म रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना फिल्म में तृप्ति ने अहम किरदार निभाया है. इस किरदार ने तृप्ति को सोश मीडिया पर खूब चर्चित कर दिया. एनिमल फिल्म के बाद तृप्ति के फॉलोअर्स 2 मिलियने के भी पार हो गए हैं. एनिमल फिल्म रिलीज के बाद से तृप्ति के फॉलोअर्स में 320 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
फिल्म में दिए इंटीमेट सीन्स
एनिमल फिल्म में तृप्ति का किरदार काफी अहम रहा है. फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं. इन सीन्स को लेकर भी फिल्म काफी चर्चा में है. कई लोगों ने फिल्म के कंटेंट को लेकर इसे ट्रोल भी किया है. इसको लेकर तृप्ति ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था, ‘हर कोई अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र है.’
.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 24:22 IST