3 सगे भाइयों ने किया युवती से गैंगरेप, पीड़िता की धोखे से कराई शादी, अब हुये फरार

बाड़मेर. बाड़मेर (Barmer) जिले में दिल को दहला देने वाली घटना में एक युवती के साथ तीन सगे भाइयों ने बारी-बारी से गैंगरेप (Gang rape) किया. आरोपियों में से एक भाई पोस्टमास्टर का काम करता है. उसका युवती के घर आना-जाना था. अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर वह युवती को अपने साथ ले गया और बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती की रिपोर्ट पर जैसलमेर के भणियाणा निवासी 3 भाइयों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन वे अभी तक फरार बताये जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती बाड़मेर में रहती है. आरोपियों में से एक भाई जगमाल सिंह पोस्टमास्टर का काम करता है. जगमाल का युवती के गांव में उसके घर आना-जाना था. ऐसे में जगमाल सिंह और उसकी पत्नी 19 अक्टूबर 2021 को युवती के घर आए. उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवती पर दबाव बनाया. इस पर युवती उनके साथ भणियाणा चली गईं.
एक के बाद एक तीनों भाइयों ने किया रेप
जगमाल और उसकी पत्नी उसे वहां से लेकर जोधपुर चले गए. वहां पर जगमाल सिंह ने अपने भाई हरखाराम के साथ धोखे से उसकी शादी करवा दी. हरखाराम और युवती एक सप्ताह तक जोधपुर में ही रहे. उसके बाद हरखाराम कहीं चला गया. पीछे से जगमाल ने करीब डेढ़ माह तक युवती के साथ दुष्कर्म किया. जगमाल के जाने के बाद उसके भाई हुकमाराम ने युवती को अपना शिकार बनाया और उससे रेप किया.
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता के मुताबिक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का कहकर धोखे से विवाह करवाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है. तीनों भाइयों के कृत्यों से परेशान युवती ने अपनी मां को फोन कर इतला दी. उसके बाद पीड़िता की मां जोधपुर पहुंची और बेटी को लेकर बाड़मेर आई. मां-बेटी ने महिला थाना में जगमाल, उसकी पत्नी सुआ देवी, हरखाराम और हुकमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Barmer news, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news