3 सुपरस्टार के बाद, साउथ के इस दिग्गज अभिनेता ने मारी राजनीति में एंट्री, बनाई खुद की पार्टी
नई दिल्ली. साउथ के कई दिग्गज अभिनेता अब तक एक्टिंग के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. इसी बीच साउथ के एक और बड़े स्टार ने राजनीति में एंट्री की है. साउथ के जाने-माने कलाकार थलापति विजय ने शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को सियासी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. उनकी पार्टी का नाम- तमिलगा वेत्री कजगम है.
गौरतलब है कि विजय के राजनीति में एंट्री करने से पहले भी साउथ के कई दिग्गज कलाकार पॉलिटिक्स में अपना हुनर आजमा चुके हैं. राजनीति में कदम रखने के साथ-साथ उन्होंने अपना एक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने साल2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई चीजों पर अपनी बात रखी है. साथ ही कहा गया कि हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. न ही वो किसी पार्टी को समर्थन देने जा रहे हैं.
डिंपल कपाड़िया का हीरो, 20 की उम्र में डेब्यू करते ही बना सुपरस्टार, एक ही हीरोइन संग की थी 12 हिट फिल्में
थलापति से पहले से इन दिग्गजों ने आजमाया हाथ
आंध्र प्रदेश में अन्ना और एनटीआर के नाम से पहचाने जाने वाले एनटी रामाराव ने तेलुगू देशम पार्टी की स्थापना की थी. सात साल तक वह मुख्यमंत्री रहे. इसके अवाला अन्नादुराई ने भी एक्टिंग के साथ राजनीतिक में कदम रखा. वह तमिलनाडु के पहले सीएम बने थे. साउथ की जानी मानी अभिनेत्री जानकी रामाचंद्रन भी राजनीति के मैदान में उतरी थीं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं. अम्मा कहलाने वाली मशहूर एक्ट्रेस जयललिता ने भी राजनीति में कदम रखा और खूब नाम कमाया. कभी तमिल फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम करने वाले एम करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
कमल हासन और चिरंजीवी जैसे स्टार्स ने भी बनाई पार्टी
कमल हासन ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम पार्टी की स्थापना की थी. तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी जिनके हर किरदार लोगों के जहन में बस जाते हैं. साल 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी नाम से अपनी पर्टी लेकर आए. साल 2009 के विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को अठारह सीटों पर जीत हासिल हुई थी.साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत ने साल 2017 में अपनी पार्टी रजनी मंदरम का ऐलान किया था.
बता दें कि थलापति विजय साउथ का बड़ा नाम है. अपने हर किरदार से वह फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बना लेते हैं. अब राजनीति के मैदान में भी वह दर्शकों का दिल जीतने की एक पहल कर रहे हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विजय मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों की भी पहली पसंद बने हुए हैं. तमिल के अलावा विजय ने कई अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.
.
Tags: Entertainment news., Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 15:19 IST