Rajasthan
3.41 लाख किसानों का कृषि बिल हुआ शुन्य | RAJASTHAN ELECTRICITY GENERATION CORPORATION KISAN MITRA YOJANA

प्रदेश में 3.41 लाख किसानों का कृषि बिल शुन्य हो गया है। इन सभी किसानों को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना (Chief Minister Kisan Mitra Yojana) का लाभ मिला है, वहीं इस योजना से अब तक 8 लाख 84 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) ने गुरुवार को विद्युत भवन में जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम (Electricity Distribution Corporations) की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
जयपुर
Published: December 02, 2021 06:58:34 pm

3.41 लाख किसानों का कृषि बिल हुआ शुन्य
अगली खबर