Sports
3 batsmen will help india to defeat South Africa hardik pandya rishabh | IND vs SA: साउथ अफ्रीका का काल बनेंगे ये 3 बल्लेबाज, 1 तो अपनी टीम को बना चुका है IPL चैंपियन

ये भी पढ़ें – IND vs SA: इस मामले में अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं पीछे Yuzvendra chahal, बन जाएंगे नंबर 1 गेंदबाज 1) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए IPL 2022 किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल खिताब जितवा दिया। वही आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 15 मैचों में 44.27 की शानदार औसत से कुल 487 रन बनाए, साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले, 87 रन उनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अभी उनके पास गेंद और बल्ले से फॉर्म बनी हुई है।


