Sports
3 batsmen will help india to defeat South Africa in 1st T20 hardik pan | IND vs SA T20: KL Rahul के चोटिल होने के बाद Team India के इन 3 बल्लेबाजों की बड़ी जिम्मेदारी, South Africa को हराने में निभाएंगे बड़ी भूमिका

ये भी पढ़ें – इन Flop Indian cricketers की बीवियां हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप 1) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए IPL 2022 शानदार रहा। उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल खिताब जितवा दिया। वही आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 15 मैचों में 44.27 की शानदार औसत से कुल 487 रन बनाए, साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले, 87 रन उनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जिम्मेदारी बढ़ गई है, हालांकि अभी उनके पास गेंद और बल्ले से फॉर्म बनी हुई है। जिससे भारत को फायदा हो सकता है।


3) ऋषभ पंत (Rishabh Pant)टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को KL राहुल के चोटिल होने के बाद कप्तानी सौंपी गई है। अब उनके पास कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने का भी दबाव होगा। हालांकि ऋषभ पर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा सकते हैं। आईपीएल 2022 उनके लिए ठीक नहीं रहा, लेकिन टी-20 में वह 146.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
