3 बच्चों और पत्नी संग ट्रेन में सवार हुआ था शख्स, गाड़ी में ही बढ़ गया कुनबा, कोच के टॉयलेट में जन्मा चौथा बच्चा

Last Updated:May 04, 2025, 13:56 IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर जिले में एक महिला ने पटरियों पर तेज गति से दौड़ रही नंदादेवी एक्सप्रेस के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया है. महिला ने खुद की सुरक्षित तरीके से डिलीवर करवा ली. अब प्रसूता और उसक…और पढ़ें
महिला ने खुद ही अपना प्रसव करवा लिया.
हाइलाइट्स
महिला ने ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया.प्रसूता और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना नंदादेवी एक्सप्रेस के AC B-8 कोच में हुई.
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी और तीन बच्चों को लेकर ट्रेन में सवार हुआ था. लेकिन ट्रेन के कोच में ही उसका कुनबा बढ़ गया. शख्स की पत्नी ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया. ट्रेन के टॉयलेट में डिलीवरी की सूचना से लोग सन्न रह गए. ट्रेन में डिलीवरी की सूचना पर बाद में अगले स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम पहुंच गई और प्रसूता तथा उसके बच्चे को अस्पताल ले गई.
जानकारी के अनुसार यह घटना नंदादेवी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच AC B-8 में रविवार को सुबह हुई. वहां हमीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया अपने परिवार के साथ नंदादेवी एक्सप्रेस में गंगापुर रेलवे स्टेशन से AC कोच में चढ़ा था. उसे सवाई माधोपुर में जाना था. कन्हैया के साथ उसके तीन बच्चे और गर्भवती पत्नी थी. बीच रास्ते में ही कन्हैया की गर्भवती पत्नी को लेबर पेन शुरू हो गया.
नैचुरल तरीके से दिया बच्चे को जन्मइस पर टॉयलेट में घुस गई. वहां उसने नैचुरल तरीके से बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ महिला यात्रियों ने उसे संभाला और बाद में रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी. इस पर अगले स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम तथा आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए. उन्होंने प्रसूता और उसके बच्चे को उतार लिया. बाद में वहां से दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
जबरन एसी कोच में चढ़ गया था कन्हैयाप्रसूता और बच्चे की तबीयत ठीक बताई जा रही है. कन्हैया खानाबदोश है. वह जबरन एसी कोच में चढ़ गया था. कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ी इसके चलते किसी का उस पर ध्यान नहीं गया. वह अपने पूरे परिवार के साथ कोच के दरवाजे और टॉयलेट के पास ही बैठा था. कोच में मौजूद लोगों ने बाद में प्रसूता और उसके बच्चे के वीडियो बना लिए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
homerajasthan
पत्नी और 3 बच्चों संग ट्रेन में सवार हुआ था शख्स, गाड़ी में ही बढ़ गया कुनबा