Amazon’s Wardrobe Refresh Sale – अमेजन की वार्डरोब रिफ्रेश सेल

19 जून से शुरू
नई दिल्ली. अमेजन इन की बहुप्रतीक्षित फैशन सेल का 9वां संस्करण 19 जून से शुरू होगा और 23 जून 2021 तक चलेगा। वार्डरोब रिफ्रेश सेल का 18 जून 2021 की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होगा प्राइम अर्ली एक्सेस होगा। इसमें वर्क फ्रॉम होम कैजुअल्स हो, एथलीजर वियर या ब्यूटी उत्पाद, सेल में अपैरल, शूज, हैंडबैग्स, वॉचेज, ज्वैलरी, होम फर्निशिंग पर 70 प्रतिशत तक और ब्यूटी उत्पादों एवं लग्जरी ब्यूटी पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। खरीदार इन ऑफर्स का खूब फायदा उठा सकते हैं और सीजन के ट्रेंड्स में शामिल हो सकते हैं। सेल के दौरान, उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट काड्र्स और क्रेडिट ईएमआई का उपयोग कर अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। इस सेल में लिवाइस, बीबा, वेरो मोडा, हॉपस्कॉच, फास्ट्रैक और एडिडास जैसे शीर्ष ब्रांड्स के 10,000 से अधिक फैशन ब्रांड्स और 40 हजार से ज्यादा स्टाइल पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।