3 Day National Moot Court From Tomorrow – 3 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट कल से

विश्वविद्यालय पंच वर्षीय विधि महाविद्यालय करवा रहा आयोजन

जयपुर, 3 जून
राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइव ईयर लॉ कॉलेज की ओर से रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 4 जून से 6 जून 2021 तक प्रतिस्पर्धी कानून विषय पर 10वीं राका राष्ट्रीय मूट कोर्ट की शुरुआत होगी। जिसका उद्देश्य इस प्रतियोगिता से अर्जित अनुभव के माध्यम से अदालत की कार्य व्यवस्था को समझने और बौद्धिक चुनौतियों का वातावरण तैयार करना है। मूट कोर्ट में देश भर से लगभग 120 प्रतिभागी भाग लेंगे। फाइव ईयर लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. संजुला थानवी के अनुसार कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विनीत सरन गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. न्यायमूर्ति पीएस भाटी होंगे। विशिष्ठ अतिथि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस राव होंगे। मूटकोर्ट का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजीव जैन की अध्यक्षता में किया जाएगा। यह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। जिसका लिंक https://us02web.zoom.us/j/87608352126?pwd=WkJlSlRzV3NOVE9RTjRFbkJMelN5QT09 है।
आरयूएचएस में भोजन के पैकेट बांटे
जयपुर।
सेवा ही संगठन अभियान के तहत वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से आरयूएचएस अस्पताल के बाहर गुरुवार को पार्षद कुसुम यादव व पूर्व पार्षद अजय यादव ने भोजन के पैकेट, सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए। कुसुम यादव ने कहा सेवा से समाज निर्माण के मंत्र को ध्यान में रखते हुए यह काम किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जा सके। इस दौरान एडवोकेट पीयूष अग्रवाल, उमेश शर्मा, नरेश शर्मा, गौरीशंकर सोनी,अक्षय यादव उपस्थित रहे।