3 दिसंबर: 26 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने तोड़ दी थी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, फिर 16 साल साथ नहीं किया काम

Last Updated:December 03, 2025, 14:50 IST
आज से 26 साल पहले 3 दिसबंर को ही एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को तोड़ दी थी. फिल्म का नाम था ‘तक्षक’. इस फिल्म के बाद ये जोड़ी सीधे साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ में नजर आई थी. तो चलिए, आपको फिल्म ‘तक्षक’ के बारे में विस्तार से बताते हैं और ये भी बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर इस फिल्म के बाद क्यों दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया था. 
नई दिल्ली. 3 दिसंबर यानी आज ही के दिन साल 1999 में सिनेमाघरों में फिल्म ‘तक्षक’ रिलीज हुई थी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे गोविंद निहलानी ने लिखा, प्रोड्यूस, फिल्माया और डायरेक्ट किया था. इसे निहलानी की पॉपुलर सिनेमा में कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था.

इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और राहुल बोस मुख्य भूमिकाओं में थे और इसका साउंडट्रैक एआर रहमान ने बनाया था, हालांकि लोगों को यह फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी और रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

बता दें, यह अजय और तब्बू की साथ में तीसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों ने 1994 में एक सुपरहिट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी थी, जिसका नाम था ‘विजयपथ’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबर उड़ी थी.
Add as Preferred Source on Google

‘विजयपथ’ के बाद, अजय और तब्बू को साल 1995 में आई फिल्म ‘हकीकत’ में देखा गया था. यह फिल्म लोगों को उतनी पसंद नहीं आई थी, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इसका मिलाजुला असर देखने को मिला था, लेकिन इस फिल्म के गाने जरूर सुपरहिट हुए थे.

वहीं, जब दोनों तीसरी बार एक साथ 1999 में ‘तक्षक’ में दिखे तो यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई. अब कुछ लोगों का यह मानना है कि जब दोनों की फिल्म फ्लॉप हुईं तो दोनों ने खुद ही साथ में काम करना बंद कर दिया. दोनों को यह समझ में आने लगा था कि इनकी जोड़ी दर्शकों को ज्यादा लुभा नहीं पा रही.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल से 1999 में शादी के बाद अजय देवगन ने तब्बू से दूरियां बनानी शुरू कर दी थी, क्योंकि शादी से पहले ही अजय-काजोल एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. अब सच क्या है ये तो हमें नहीं पता, लेकिन इतना जरूर पता है कि जब अजय-तब्बू एक साथ 16 साल बाद वापस पर्दे पर लौटे तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया.

1999 के बाद, अजय-तब्बू को सीधे साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ में देखा गया और ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म का क्रेज आज भी लोगों में देखते ही बनता है. इस फिल्म के बाद अब ये जोड़ी लगातार फिल्मों में साथ काम करती दिख रही है.

‘दृश्यम’ के बाद, अजय-तब्बू को ‘दृश्यम 2’, ‘भोला’ और ‘ओरों में कहां दम था’ जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा जा चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 14:46 IST
homeentertainment
3 दिसंबर: 26 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने तोड़ दी थी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी



