5 साल के अंतराल में बनीं 3 फिल्में, हर फिल्म में माधुरी दीक्षित के सीन बन गए टर्निंग प्वॉइंट, तीनों मूवी हुईं सुपरहिट – aamir khan madhur dixit dil beta superhit movies script finalised by Inder kumar simultaneously third raja film create history turn blockbuster

Last Updated:November 17, 2025, 17:00 IST
Bollywood Superhit Moives : बॉलीवुड में कुछ डायरेक्टर ऐसे भी हैं जो पहले प्रोड्यूसर थे, फिर डायरेक्शन की फील्ड में आए. यह भी एक संयोग ही है कि डायरेक्टर बनने पर किस्मत ने साथ दिया. जिस फिल्म को हाथ लगाया, वही सुपरहिट निकली. एक प्रोड्यूसर ने तो डायरेक्टर बनने के बाद 7 साल के अंदर ही चार सुपरहिट फिल्में बना दीं. तीन फिल्मों में तो माधुरी दीक्षित ही स्टार थीं. ये फिल्में कौन सी हैं और ये डायरेक्टर कौन हैं, आइये जानते हैं…… 
सच ही कहा गया है कि फिल्म मेकिंग किस्मत का खेल है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब किसका सितारा बुलंद हो जाए, कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड के एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने एकरात दो फिल्मों की स्क्रिप्ट फाइनल की. दोनों ही फिल्मों के डायरेक्शन का फैसला भी खुद लिया. यह फैसला सौ फीसदी सही निकला. दोनों ही फिल्मों ने 90 के दशक में इतिहास रच दिया. यही नहीं, प्रोड्यूसर से डायरेक्टर बने इंदर कुमार की कहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने सात साल में चार सुपरहिट फिल्में दीं. ये फिल्में थीं : दिल, बेटा, राजा और इश्क. इंदर कुमार बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई हैं. गुजराती सिनेमा में से निकल मुंबई आए थे.

साल था 1988. इंदर कुमार की एक फिल्म बन रही थी. नाम था : कसम जिसमें अनिल कपूर-पूनम ढिल्लों लीड रोल में थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इंदर कुमार को यकीन हो गया था कि उनकी फिल्म अच्छे से नहीं बन रही है. डायरेक्टर उमेश मेहरा थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इंदर कुमार ने अपने दोस्त अशोक ठकेरिया के साथ मिलकर दो और फिल्में बनाने की घोषणा की. ये फिल्में थीं : दिल और बेटा.

दिल और बेटा की स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद शूटिंग का काम शुरू हुआ. इंदर कुमार ने इन दोनों फिल्मों को डायरेक्ट करने का फैसला लिया. यह फैसला उन्होंने रातोंरात लिया था. जब उन्होंने अपनी पत्नी को फिल्म के डायरेक्शन का फैसला बताया था तो वो भी हैरान रह गई थीं. बाद में इन दोनों फिल्मों ने इतिहास रच दिया. माधुरी दीक्षित के स्टारडम को नई ऊंचाई दी.

22 जून 1990 को रिलीज हुई दिल मूवी में आमिर खान-माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, सईद जाफरी लीड रोल में थे. दिल मूवी ने कॉलेज रोमांस को फिर से जिंदा कर दिया. आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने युवाओं के लिए प्यार की परिभाषा बदल दी. नफरत से शुरू होकर मोहब्बत में बदलती कहानी को आनंद-मिलिंद के गानों ने घर-घर पहुंचाया. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. माधुरी दीक्षित और आमिर खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. दिल फिल्म की कहानी ‘तीसरी मंजिल’ से इंस्पायर्ड थी.

दिल फिल्म आमिर खान के लिए संजीवनी बनकर आई. इससे पहले वो ‘कयामत से कयामत तक’ के बाद 8 फ्लॉप फिल्में दे चुके थे. माधुरी दीक्षित को भी डिस्ट्रीब्यूटर ‘मनहूस’ का टैग दे चुके थे. यह बात अलग है कि ‘दिल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित की ‘तेजाब’ और ‘राम लखन’ आ गई थीं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं.

इंदर कुमार ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘दिल’ के साथ-साथ ‘बेटा’ फिल्म भी डायरेक्ट की. दोनों फिल्मों का डायरेक्शन साथ-साथ शुरू किया था. ‘दिल’ 1990 में रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई लेकिन बेटा की रिलीज अटक गई थी. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर निकली. बेटा फिल्म 3 अप्रैल 1992 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एक गाने ‘धक-धक करने लगा’ ने माधुरी दीक्षित को नई पहचान दी. उन्हें आगे चलकर ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से जाना जाने लगा. बेटा फिल्म की स्टोरी के. भाग्यराज की थी कमलेश पांडेय ने डायलॉग लिखे थे. स्क्रीनप्ले ग्यानदेव अग्निहोत्री, राजीव कौल और प्रकाश पारेख ने लिखा था.

बेटा फिल्म में अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म 1987 की एक तमिल फिल्म ‘एंगा चिन्ना रासा’ का रीमेक थी. यह फिल्म 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक थी. फिल्म ने उस समय करीब 23.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का सबसे पॉप्युलर सॉन्ग ‘धक-धक करने लगा’ फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मूवी में जोड़ा गया था. यह गाना श्रीदेवी की एक तमिल फिल्म से कॉपी किया गया था.

इंदर कुमार के लिए माधुरी दीक्षित लकी साबित हुईं. ऐसे में उन्होंने 1995 में माधुरी और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर के साथ ‘राजा’ फिल्म बनाई. फिल्म का डायरेक्शन-प्रोडक्शन का जिम्मा इंदर कुमार ने संभाला. स्टोरी नासिर ने लिखी थी. डायलॉग तनवीर खान ने लिखे थे. स्क्रीनप्ले राजीव कौल और प्रकाश पारेख ने लिखा था. म्यूजिक नदीम-श्रवण का था. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट था. फिल्म के पॉप्युलर गाने थे : ‘अखियां मिलाऊं, कभी अखियां चुराऊं’, ‘किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी, जरा फिर से कहना’, ‘फूल मांगा ना बहार मांगू’, ‘तुमने अगर प्यार से देखा नहीं मुझको’, ‘जा सजना तुझको भुला दिया’.

यह पहला मौका था जब इंदर कुमार ने नदीम-श्रवण का म्यूजिक अपनी फिल्म में लिया था. इससे आनंद-मिलिंद के साथ उन्होंने दिल और बेटा फिल्में की थीं. नदीम-श्रवण ने इसके लिए इंदर कुमार से दोगुना पैसा लिया था. ‘राजा’ मूवी ब्लॉकबस्टर निकली थी. उस समय 20 करोड़ का कलेक्शन किया था.

इंदर कुमार की कामयाबी का दौर यहीं पर नहीं रुका. दो साल के अंतराल में वो एक और फिल्म लेकर आए, जिसका नाम था : इश्क. इश्क फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, काजोल और जूही चावला लीड रोल में थे. आमिर खान के साथ इंदर कुमार की यह तीसरी फिल्म थी. इश्क फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. गीत राहत इंदौरी और जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म के पॉप्युलर सॉन्ग में ‘नींद चुराई मेरी..’, ‘इश्क हुआ, कैसे हुआ’ शामिल थे. फिल्म को स्टोरी प्रफुल्ल पारेख और राजीव कौल ने लिखी थी. डायलॉग तनवीर खान ने लिखे थे. इश्क एक मसाला फिल्म थी. 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 45 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 17, 2025, 16:27 IST
homeentertainment
एक रात में फाइनल हुई दो फिल्मों की स्किप्ट, दोनों निकलीं सुपरहिट



