Entertainment
1 नाम की 3 फिल्में, तीनों में 3 कपूर बने लीड स्टार, 2 हुईं सुपरहिट, बीच वाली का हुआ बंटाधार
04
शम्मी कपूर स्टारर ‘राजकुमार’ को के. शंकर ने निर्देशित किया था, जिसमें साधना के साथ शम्मी की जोड़ी खूब जमी थी. यह साल 1964 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म साबित हुई, जिसमें पृथ्वीराज कपूर, प्राण, ओम प्रकाश और राजेन्द्रनाथ जैसे दिग्गज एक्टर्स ने भी काम किया था.