IAS टीना डाबी ने किया मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे की जाति का जिक्र, दूसरी शादी में बताया ‘बोनस’
जयपुर. UPSC टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी की दूसरी शादी चर्चा का विषय बन गई है. टीना अपने नए लाइफ पार्टनर IAS प्रदीप गवांडे के साथ जल्द शादी करने वाली हैं. साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उन्होंने कहा था कि उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे उनकी तरह ही SC कम्युनिटी से हैं. टीना ने ये भी कहा कि प्रदीप उनकी मां की तरह मराठी हैं और यह एक बोनस है. आईएएस टॉपर ने कहा मेरी मां और वे एक ही सब कास्ट से हैं.
आईएएस टीना टाबी के इस इंटरव्यू के बाद समाज में यह सवाल उठने लगा है कि क्या क्या एक ही जाति-बिरादरी आज भी आपसी तालमेल के लिए जरूरी है. गौरतलब है कि टीना डाबी की पहली शादी साल 2018 में आईएएस अतहर आमिर खान के साथ हुई थी. दोनों न केवल एक ही बैच के अधिकारी थे, बल्कि यूपीएससी की 2015 की परीक्षा में टीना टॉपर थीं और अतहर सेकंड टॉपर. दो साल बाद ही उनके रिश्तों में दरार आ गई. टीना ने अतहर को छोड़ अब प्रदीप गवांडे को चुना है. दोनों 20 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.
कुछ यूं प्यार में बदल गई दोस्ती
टीना डाबी ने कुछ दिन पहले ही अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. इन पर टीना ने खुद स्पष्टीकरण दे दिया. उन्होंने कहा कि उनकी और प्रदीप की पहले दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों करीब आ गए. अब उन्होंने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, कोविड की दूसरी लहर इन दोनों को करीब ले आई. दोनों उस वक्त राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में एक साथ काम कर रहे थे. साथ काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोस्ती प्यार में बदल गई.
टीना से 13 साल बड़े हैं प्रदीप
दोनों के बीच मुलाकातों का दौर होने लगा और फिर जयपुर में लंच भी साथ करने लगे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना-पहचाना और फिर बात शादी तक आ पहुंची. बता दें, प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं. इस पर जब टीना से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते. आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news