Sports
3 Indian openers who took 5 wickets in an innings sachin tendulkar | भारत के वो 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने मैच की एक पारी में लिए 5 विकेट

3) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)वैसे तो सचिन तेंदुलकर अपनी बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। लेकिन वह एक पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी रहे हैं जो गेंद को दोनों तरफ घुमाने में कामयाब रहते थे। बता दें कि क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। वहीं भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि सचिन ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अपने 10 ओवरों में 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ भी 1 वनडे में वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।


1) वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)दोस्तों इस लिस्ट में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।
