3 India’s richest women cricketers: भारत की 3 अमीर महिला क्रिकेटर… जिनकी नेटवर्थ जानकर चौंधिया जाएंगी आंखें

Last Updated:November 04, 2025, 06:12 IST
3 India’s richest women cricketers: भारत की महिला क्रिकटर्स अभूतपूर्व सफलता हासिल कर रही हैं. फिर चाहे वो ग्राउंड पर हो या मैदान के बाहर. भारत ने अपनी धरती पर महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास कायम किया है. भारत के वर्ल्ड कप के पिछले 47 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया है. भारतीय स्टार स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट से खूब पैसा कमाया है. ये तीनों क्रिकेटर भारत की सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत सिर्फ एक खेल की उपलब्धि मात्र नहीं है, बल्कि यह एक पूरा भावनात्मक चक्र है. वर्षों की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और टीम इंडिया विश्व कप जीतने में सफल रही. भारत इससे पहले दो बार खिताब के करीब पहुंचकर फाइनल हार चुका था.उसके सामने वो भी डर था कि कहीं फिर से ऐसा न हो जाए. लेकिन देश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर 140 करोड़ भारतवासियों को झूमने का मौका दिया. इस ऐतिहासिक जीत से सभी का ध्यान महिला क्रिकेट टीम की ओर गया है जिसने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है. इस दौरान भारत ने न सिर्फ बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की है बल्कि करोड़ों रुपये भी कमाएं हैं. वह आर्थिक रूप से सशक्त भी हुई हैं.

मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई सालों तक कप्तान रहीं. 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर में जन्मी मिताली एक तमिल फैमिली में पली-बढ़ीं, जो अनुशासन और सेवाभाव में गहरी आस्था रखती थीं. उनके पिता दोराई राज भारतीय वायु सेना में एक वारंट अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जबकि मां लीला राज ने कम उम्र से ही उनके सपनों का सपोर्ट किया.

मिताली ने 10 साल की उम्र में अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इन वर्षों में, मिताली ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को बदल दिया है. वह महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.अपनी शांत बल्लेबाजी और बेजोड़ निरंतरता से कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रही हैं.मिताली की नेटवर्थ करीब 40-45 करोड़ है. वह भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी मिताली ब्रांड एंडोर्समेंट, मेंटरशिप भूमिकाओं और क्रिकेट विकास पहलों में अपनी मजबूत उपस्थिति के ज़रिए मोटी कमाई करती हैं.

मिताली ने 10 साल की उम्र में अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इन वर्षों में, मिताली ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को बदल दिया है. वह महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.अपनी शांत बल्लेबाजी और बेजोड़ निरंतरता से कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रही हैं.मिताली की नेटवर्थ करीब 40-45 करोड़ है. वह भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी मिताली ब्रांड एंडोर्समेंट, मेंटरशिप भूमिकाओं और क्रिकेट विकास पहलों में अपनी मजबूत उपस्थिति के ज़रिए मोटी कमाई करती हैं.

टीम इंडिया की उप कप्तान 29 साल की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) न सिर्फ देश में एक क्रिकेट स्टार हैं, बल्कि अपने आप में एक ब्रांड हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 32-34 करोड़ के बीच में है. मंधाना क्रिकेट सहित विज्ञापनों और इंवेस्टमेंट के जरिए मोटी कमाई करती हैं. मंधाना को बीसीसीआई से साल की 50 लाख सैलरी मिलती है. उन्हें बीसीसीआई ने अपने सालाना कांन्ट्रेक्ट ग्रेड ए में रखा है. वह महिला प्रीमियर लीग से साल की 3.4 करोड़ कमाती हैं.

स्मृति मंधाना हुंडई, नाइकी और रेड बुल जैसे बड़ी कंपनियों का विज्ञापन करती हैं. इससे वह करीब 50-75 लाख रुपये साल की कमा लेती हैं. उनका सांगली में एक आलीशान बंगला है. जिसमें एक निजी जिम, थिएटर और यहा तक कि उनका एक छोटा सा कैफे भी है. जिसका नाम SM-18 स्पोर्ट्स कैफे है.

भारत को अपना पहला विश्व कप खिताब दिलाने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पूरे देश में फेमस हो गई हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ है, जो न केवल उनकी क्रिकेट में सफलता को दर्शाती है, बल्कि उनकी बढ़ती ब्रांड वैल्यू को भी बताती है. हरमनप्रीत अपने बीसीसीआई ग्रेड ए अनुबंध से सालाना 50 लाख और डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ प्रति सीजन 1.8 करोड़ सैलरी पाती हैं.

हरमनप्रीत कौर पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भी काम करती हैं. एंडोर्समेंट्स उनकी नेटवर्थ में बड़ी भूमिका निभाती है.उनके पास प्यूमा, सीईएट, एचडीएफसी लाइफ और बूस्ट के विज्ञापन हैं जिससे वह साल की करीब 50 लाख कमा लेती हैं.
First Published :
November 04, 2025, 05:50 IST
homesports
भारत की 3 अमीर महिला क्रिकेटर… जिनकी नेटवर्थ जानकर चौंधिया जाएंगी आंखें



