Whether there is medicine in the hospital or not, the patients keep wa | अस्पताल में दवा है या नहीं, पर्ची लेकर भटकते रहते मरीज, हैरान..परेशान..कहां मिलेगी दवा

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 02:29:18 pm
कहां मिलेगी दवा…ई-औषधि सॉफ्टवेयर देने वाला राजस्थान खुद नहीं कर पाया विस्तार
नि:शुल्क दवा-जांच योजनाः अस्पताल में दवा है या नहीं, पर्ची लेकर भटकते रहते मरीज
दवा की उपलब्धता, इलेक्ट्रोनिक हेल्थ कार्ड, ई-डिस्पेंसिंग और डिजिटलाइजेशन भी नहीं अपना पाया राज्य
प्रदेश में नि:शुल्क दवा और जांच योजना को 12 साल पूरे होने के बाद भी मरीज यहां सभी दवाओं की उपलब्धता से वंचित है। अस्पताल जाने के बाद पहले पंजीकरण, ओपीडी में डॉक्टर दिखाने और उसके बाद दवा-जांच के लिए अलग-अलग कतार में लगना पड़ रहा है। यहां तक कि इन सभी सुविधाओं के लिए पंजीकरण की कतारें भी एक नहीं हैं। इतना सब करने के बाद जब मरीज काउंटर पर दवा के लिए जाता है तो उसे आधी-अधूरी दवा मिलती है। तब वह यह नहीं समझ पता कि उसे शेष दवाइयां नि:शुल्क कहां से मिलेंगी। हैरत की बात यह है कि पूरे देश को ई-औषधि सॉफ्टवेयर जैसा मॉडल देने वाला राजस्थान भी आज तक अपने यहां इसका विस्तार नहीं कर पाया है।