Rajasthan
3-more-people-face-death-penalty-in-iran-over-anti-hijab-protests | Anti Hijab Protests: हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को लेकर ईरान में 3 और लोगों को मौत की सजा
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 03:40:56 pm
ईरान में एंटी-हिजाब और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सख्त दमन में अब तक 17 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है।

Iran Protest
ईरान ने महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों के तीन जवानों की कथित हत्या के आरोप में तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई है। ईरान की न्यायपालिका ने सोमवार को यह जानकारी दी। महिलाओं के लिए ईरान के सख्त ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद 22 वर्षीय कुर्द ईरानी अमिनी की 16 सितंबर की मौत के बाद से ईरान नागरिक अशांति से हिला हुआ है। तीन महीने से अधिक के विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में अब तक कुल 17 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है।