3 Players DC can release ahead of IPL Auction: मिचेल स्टार्क से लेकर जेक फ्रेजर मैकगर्क तक… 5 खिलाड़ी, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है टीम से बाहर

Last Updated:November 09, 2025, 05:31 IST
3 Players delhi capitals can release ahead of IPL Auction: दिल्ली कैपिटल्स पिछली बार अच्छी शुरुआत के बावजूद एक अंक से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनान से चूक गई थी. डीसी टीम को नए सिरे से तैयार करना चाहती है. वो इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर आगे बढ़ सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स इन तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स का पिछला सीजन आईपीएल के सबसे रोमांचक सीजन में से एक रहा. नए मालिक, नए कोचिंग स्टाफ और अक्षर पटेल के रूप में नए कप्तान के साथ डीसी लीग के पहले हाफ के बाद बेहतरीन टीम लग रही थी. उन्होंने लगातार चार मैच जीते. पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस से मामूली अंतर से हारने के बाद छठे मैच में जीत दर्ज की. टीम या रणनीति में ज्यादा बदलाव किए बिना उन्होंने अगले आठ में से केवल दो मैच जीते. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. एक अंक और नेटरन रेट के आधार पर शीर्ष चार में जगह बनाने से चूक गई.
जो लोग लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स टीम को फॉलो कर रहे हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि डीसी के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन न करना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है. रिकी पोंटिंग के कोच रहते हुए एक छोटा सा दौर आया था जब उन्होंने अपनी पहचान दिखाई और खिताब के लिए प्रतिस्पर्धी दिख रहे थे, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसे उलझे हुए दौर आए जब लंबे समय तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ. आईपीएल 2025 ने यह दिखा कि शायद कुछ बदलाव ही शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए काफी होंगे. ऐसा करने के लिए, डीसी को कुछ खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर करना होगा और खाली पड़े पर्स का इस्तेमाल प्रभावी समाधान निकालने के लिए करना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स इन तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज.
स्टार्क के आखिरी समय में IPL से हटने का जोखिम हमेशा बना रहता हैतेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर आईपीएल ऑक्शन में हमेशा ज्यादा बोली लगती है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ में उनके प्रदर्शन ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में पूरी तरह से सही साबित किया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए वे 11.75 करोड़ प्राइस टैग को सही नहीं ठहरा पाए. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को पहले ही छोड़ दिया है. स्टार्क के आखिरी समय में आईपीएल से हटने का जोखिम हमेशा बना रहता है. इतनी बड़ी रकम बचाकर उसे उन बेहतरीन तेज गेंदबाजों पर खर्च करना जो नीलामी में जा सकते हैं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतर कदम हो सकता है.
टी नटराजन पिछले सीजन सिर्फ 2 मैच खेल पाए थेतमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन का मामला सबसे दिलचस्प है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर पिछली बार 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच ही खिल पाए. टीम के मेंटर केविन पीटरसन ने इस तेज गेंदबाज के सीमित मौकों के बारे में पूछने वाले एक पत्रकार पर भड़कते हुए कहा था कि उन्हें टीम में जगह नहीं बन पा रही है. नटराजन हाल ही में कई चोटों से जूझ चुके हैं. लेकिन इस समय उनके और उनकी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अच्छा उपाय यही है कि वे आगे बढ़ें और एक नई शुरुआत की तलाश करें. वह किसी और टीम में वापसी कर सकते हैं जहां उन्हें कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और अपने करियर को फिर से संवार सकते हैं.
जेक फ्रेजर मैकगर्क को दोष देना गलत होगाजेक फ्रेजर मैकगर्क पर भरोसा करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को दोष देना गलत होगा. जब वह लय में होते हैं, तो उनमें अभिषेक शर्मा के बराबर की प्रतिभा होती है, और पावरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन करने की क्षमता होती है. वह पांच पारियों में केवल 55 रन ही बना पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और फिर उन्हें मौका नहीं मिला. आईपीएल के बाद भी उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. उन्हें रिलीज करके 9 करोड़ रुपये कहीं और खर्च क्या जा सकता है. अगर डीसी को उन पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है, तो वे उन्हें रिलीज करके शायद बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 09, 2025, 05:31 IST
homecricket
स्टार्क से लेकर मैकगर्क तक, 5 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है रिलीज



