Sports

3 reasons defeat asia cup rising stars semi final against Bangladesh a: हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से वैभव सूर्यवंशी की टीम को सेमीफाइनल में मिली हार, नहीं तो फाइनल में होती हमारी एंट्री

Last Updated:November 21, 2025, 22:38 IST

3 reasons defeat asia cup rising stars semi final against Bangladesh a: इंडिया ए टीम के एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल मुकाबला हारने के 3 बड़े कारण रहे. भारत को सेमीफाइनल में बांगलादेश की टीम ने सुपर ओवर में खिंचे मैच में हरा दिया. जितेश शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में रही. भारत की ‘यंगिस्तान’ अगर ये 3 गलती ना करती तो शायद हम आज फाइनल में होते. हार के गुनहगार: 3 वजह, जिसकी वजह से सूर्यवंशी की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाईवैभव सूर्यवंशी की इंडिया ए टीम की सेमीफाइनल में हार की ये तीन बड़ी वजह रहीं.

नई दिल्ली. भारत को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. बांग्लादेश ए के खिलाफ भारतीय टीम सुपर ओवर में मुकाबला गंवा बैठी. जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में 3 बड़ी गलितियां की जिसकी वजह से भारत फाइनल के टिकट से दूर रह गया. जितेश ने सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग के लिए न उतारकर सबसे बड़ी गलती कर दी. इसके अलावा उन्होंने नॉकआउट मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. 19वां ओवर पार्ट टाइम गेंदबाज को देकर जितेश ने महा ब्लंडर कर दिया. नमन धीर के उस ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी.उस ओवर में 28 रन बने.

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सबसे बड़ी गलती टॉस जीतकर बांग्लोदश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाकर कर दी. बड़े मैचों में आमतौर पर देखा जाता है कि कोई भी टीम जब टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. लेकिन जितेश ने पहले गेंदबाजी चुनी.जितेश ने पहली गलती यहीं पर कर दी. नॉकआउट मैचों में टीमें पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर बनाना चाहती हैं ताकि विपक्षी टीम को रनों के पहाड़ के नीचे दबाया जा सके. लेकिन जितेश ने ऐसा नहीं किया. हार के गुनहगारों में कप्तान जितेश के अलावा आशुतोष शर्मा और नमन धीर शामिल रहे. जिन्होंने अहम मौके पर टीम को ‘धोखा’ दिया.

वैभव सूर्यवंशी की इंडिया ए टीम की सेमीफाइनल में हार की ये तीन बड़ी वजह रहीं.

नमन धीर ने एक ओवर में लुटा दिए 28 रनकप्तान जितेश शर्मा ने बांग्लादेश की पारी का 19वां ओवर पार्ट टाइम गेंदबाज नमन धीर से कराया. इस ओवर में धीर ने 28 रन लुटा दिए. एसएम मेहरोब ने नमन धीर के इस ओवर के शुरुआती तीन गेंदों पर तीन बड़े बड़े छक्के लगा दिए. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर मेहरोब ने चौका जड़ा. पारी की आखिरी गेंद पर मेहरोब ने छक्का जड़कर मोमेंटम को बांग्लादेश की ओर शिफ्ट कर दिया. रही सही कसर आखिरी ओवर में विजय कुमार वैशाख से 22 रन देकर पूरा कर दिया. बांगलादेश के बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवर में 50 रन बना डाले.

जितेश शर्मा ने सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को बल्लेबाजी के लिए नहीं उताराइंडिया ए ने सुपर ओवर में कप्तान जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा और रमनदीप सिंह को उतारने का अजीब फैसला लिया जबकि वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य फॉर्म में थे. जितेश और आशुतोष को तेज गेंदबाज रिपोन मंडल ने सुपर ओवर में खाता खोलने का मौका दिए बिना आउट कर दिया. बांग्लादेश ने पहली गेंद पर यासिर अली का विकेट गंवाया लेकिन लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अगली गेंद वाइड डाल दी जिससे बांग्लादेश को जीत मिली. इससे पहले भारत के लिये सूर्यवंशी ने 15 गेंद में 38 और आर्य ने 23 गेंद में 44 रन बनाए. भारत के 50 रन 19 गेंद में ही बन गए थे. सूर्यवंशी ने मंडल के पहले ओवर में 19 रन बनाए जिसमे दो छक्के और एक चौका शामिल था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 21, 2025, 22:35 IST

homecricket

हार के गुनहगार: 3 वजह, जिसकी वजह से सूर्यवंशी की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj