घर में अचानक घुस आई 3 अनजान महिलाएं, मकान मालिक ने रोका तो बोला-50 हजार दो नहीं तो…बंध गई घिग्घी

Last Updated:March 29, 2025, 12:50 IST
Dausa Honeytrap Case : दौसा पुलिस ने एक और हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग की तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं अनजान लोगों को अपना शिकार बनाती हैं. जानें कौन हैं ये और कहां की…और पढ़ें
पकड़ी गई महिलाएं पहले भी कई लोगों को अपने जाल में फांस चुकी है.
हाइलाइट्स
दौसा पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया.महिलाएं ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठती थीं, रेप केस में फंसाने की धमकी देती थीं.आरोपी महिलाएं जयपुर की रहने वाली हैं, कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
दौसा. दौसा पुलिस ने एक बार फिर एक और हनीट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं अनजान लोगों से संपर्क साधकर उन्हें अपने जाल में फंसाती है. ये महिलाएं मंडावर थाना इलाके में पकड़ी गई हैं. शिकार फंसने के बाद ये महिलाएं उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठती हैं. रुपये नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकियां देती हैं. पकड़ी गई ये महिलाएं जयपुर की बताई जा रही हैं और अलवर में रहती हैं. पुलिस ने संभावना जताई है कि पूछताछ में इनसे हनीट्रैप के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.
मंडावर थानाप्रभारी प्रवीण मीणा ने बताया कि हपीट्रैप गिरोह की पकड़ी गई महिलाओं में दमली बाबरिया (36), मनमरी उर्फ सीमा बाबरिया (32) और आरती उर्फ पूजा (30) शामिल हैं. इनको लेकर हाल ही में एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. ये महिलाएं 15 मार्च को इलाके के एक शख्स के पास पहुंची थी. इन्होंने उससे पाडा (भैंस का बच्चा) खरीदने की बातचीत की.
घर में घुसकर 50 हजार रुपये की डिमांड कीउस शख्स ने इसके लिए मना कर दिया. इस पर ये महिलाएं उससे रुपये मांगने लगी. शख्स ने रुपये के लिए भी मना कर दिया तो ये उसके घर पहुंच गई और वहां हंगामा करने लगी. उन्हें रोका वे 50 हजार रुपये की डिमांड करने लगी. मना करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी. फिर वहां से चली गई. उसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी हैमामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू की. बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी के अनुसार आरोपी महिलाओं ने जिले के सिकंदरा और बालाहेड़ी सहित जयपुर के 3 से 4 थाना इलाकों में कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर हनीट्रैप का शिकार बनाया है. शिकार डर जाता है तो पहले ही रुपये ले लेती है. अगर वह ना नुकर करता है तो ये रेप का मामला दर्ज करवाकर बाद में राजीनामे के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लेती है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 12:50 IST
homerajasthan
घर में अचानक घुस आई 3 अनजान महिलाएं, शख्स ने रोका तो बोला-50 हजार दो नहीं …