3.28 मिनट का वो गाना, 49 साल से हर आशिक का फेवरेट, सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल ने बनाया सुपरहिट

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के कालजयी गानों की बात करें, तो लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने का जिक्र जरूर होता है, जिसमें नई-नवेली हीरोइन ने नागिन बनकर कमाल का डांस किया था. हीरोइन की सम्मोहित करने वाली नजरों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. हम 1976 की फिल्म ‘नागिन’ के गाने ‘तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना’ की बात कर रहे हैं, जो 49 साल बाद भी हर एक आशिक के दिल के करीब है. रीना रॉय ने गाने में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया है. फिल्म में रीना रॉय का अभिनय रेखा पर भारी पड़ा था. रीना रॉय की सूरत सोनाक्षी सिन्हा से काफी मिलती है. गौरतलब है कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों के अफेयर के भी किस्से मशहूर रहे हैं. बहरहाल, गाने के बोल वर्मा मलिक ने लिखे थे और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. जितेंद्र के साथ रीना की जोड़ी हिट रही थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
3.28 मिनट का वो गाना, हर आशिक का फेवरेट, सोनाक्षी की हमशक्ल ने बनाया सुपरहिट



