एकसाथ रजिस्टर हुए 3 टाइटल, डायरेक्टर ने 30 साल में बनाईं तीन मूवी, दूसरी हुई सुपरहिट, तीसरी ने तोड़े रिकॉर्ड – Sridevi chandni mohabbatein Yash chopra 3 Bollywood movies titles registered same time one turn flop two became blockbuster interesting story

Last Updated:December 21, 2025, 17:54 IST
Yash Chopra Sueprhit Movies : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कई बार एक साथ कई फिल्मों के टाइटल पहले ही रजिस्टर्ड करा लेते हैं. फिर 10-20 साल के अंतराल में फिल्म बनाते रहते हैं. जैसे दंगल फिल्म का टाइटल बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर के पास था. आमिर खान ने इस टाइटल को सलमान की मदद से हासिल किया था. ऐसे ही बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने 70 के दशक में तीन फिल्मों के टाइटल रजिस्टर करवाए थे. 30 साल के अंतराल में तीनों टाइटल पर फिल्में बनाईं. दिलचस्प बात यह है कि दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं, एक फिल्म डिजास्टर साबित हुई. ये तीनों फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं………

यश चोपड़ा ने 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ से स्वतंत्र रूप से अपना करियर शुरू किया था. इससे पहले वो अपने बड़े भाई बीआर चोपड़ा के साथ फिल्म बनाते थे. ‘दाग’ में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही. 1975 में अमिताभ बच्चन-शशि कपूर को लेकर उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म दीवार बनाई. 70 के दशक में ही यश चोपड़ा ने तीन फिल्मों के टाइटल रजिस्टर कराए थे. 30 साल के अंतराल में इन तीनों पर फिल्में भी बनाईं. इन तीन फिल्मों में दो ब्लॉकबस्टर रहीं और एक फिल्म डिजास्टर साबित हुई. ये फिल्में थीं : विजय, चांदनी और मोहब्बतें. आइये जानते हैं इन तीनों फिल्मों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स….

सबसे पहले बात करते हैं 12 अगस्त 1988 में रिलीज हुई जिसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. सचिन भौमिक-अख्तर उल इमान ने स्क्रीनप्ले-स्टोरी लिखी थी. फिल्म में राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, राज बब्बर, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, मीनाक्षी शेषाद्रि, सोनम, सईद जाफरी, अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी. फिल्म का कहानी यश चोपड़ा की ‘त्रिशूल’ से इंस्पायर्ड थी. म्यूजिक शिव-हरि का था. गाने निदा फाजली ने लिखे थे. बताया जाता है कि विजय फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन को काम करना था. प्रोड्यूसर गुलशन राय-यश चोपड़ा-अमिताभ बच्चन के बीच सिलसिला के बाद ही रिश्ते खराब हो गए थे, ऐसे में मजबूरन फिल्म की स्टारकास्ट बदलनी पड़ी.

विजय फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राकेश रोशन की फिल्म ‘खून भरी मांग’ से क्लैश हुआ था. सोनम बख्तावर की यह डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में अनिल कपूर ने अर्जुन का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद मिथु चक्रवर्ती थे. इसी तरह योधराज भल्ला के किरदार के लिए दिलीप कुमार पहली च्वाइस थे. राजेश खन्ना ने 1973 में आई दाग फिल्म के बाद ‘विजय’ में काम किया था. उनका स्टाडम जा चुका था. यह वह दौर था जब यश चोपड़ा की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फिल्म में अनुपम चोपड़ा की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी, उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. डायलॉग राइटर अख्तर उल इमान और एक्टर मोहन कृष्ण की यह अंतिम फिल्म थी. राजेश खन्ना-अनिल पहली बार साथ नजर आए थे. पहली बार शक्ति कपूर यश चोपड़ा की फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
Add as Preferred Source on Google

यश चोपड़ा जब ‘विजय’बना रहे थे, तब रास्ते में उनकी नजर एक एक्शन फिल्म के पोस्टर पर पड़ी. वो दौर एक्शन फिल्मों का था. यश चोपड़ा ने लव स्टोरी पर बेस्ड एक मूवी बनाने का फैसला किया. प्रेमरोग की कहानी लिखने वाली कामना चंद्रा से संपर्क किया. यश चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने श्रीदेवी की सदमा फिल्म देखी थी. मैंने उनसे संपर्क किया. वो मेरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं.’ फिल्म का जब मुहुर्त हुआ तो यश चोपड़ा ने कहानी में कुछ बदलाव कर दिया. मजेदार बात यह है कि सिलसिला में रेखा का नाम ‘चांदनी’ ही था. अनिल कपूर और ऋषि कपूर को लेकर फिल्म बनाई जानी थी लेकिन रेखा ने दोनों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. चांदनी से पहले यश चोपड़ा की कई फिल्में फ्लॉप रही थीं.

चांदनी का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था. स्टोरी कामना चंद्रा ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले अरुण कौल-उमेश कलबाग ने लिखा था. डायलॉग सागर सरहदी ने लिखे थे. फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना लीड रोल में थे. फिल्म को सुपरहिट बनाने में ‘शिव हरि’ के म्यूजिक का बहुत बड़ा हाथ था. गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे. गानों को यादगार श्रीदेवी ने अपनी परफॉर्मेंस से यादगार बनाया. आनंद बख्शी ने पहली बार यश चोपड़ा के लिए काम किया था. म्यूजिक के 1 करोड़ ऑडियो कैसेट बिके थे. फिल्म में 49: 17 मिनट की लेंग्थ के 11 गाने थे. बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड यश चोपड़ा को मिला था.

चांदनी के लिए श्रीदेवी ने अपनी आवाज में डबिंग की थी. चांदनी से पहले श्रीदेवी की नगीना फिल्म सुपरहिट रही थी. श्रीदेवी की 1989 में दो फिल्में चालबाज और चांदनी सुपरहिट रही थीं. उन्हें चालबाज के लिए बेस्ट एक्टेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. वो इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार बन गई थीं. चांदनी के बजट और कलेक्शन की सही जानकारी नहीं मिलती. 1989 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है.

चांदनी के दौरान ही यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा उन्हें असिस्ट करने लगे थे. डर और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है कि अपार सफलता के बाद यश चोपड़ा-आदित्य चोपड़ा ने 70 के दौरान रजिस्टर कराए गए टाइटल ‘मोहब्बतें’ पर फिल्म बनाई. यह फिल्म 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा यह डेब्यू फिल्म थी. शमिता शेट्टी, प्रीति झिंगियानी, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा की भी यह डेब्यू फिल्म थी. म्यूजिक जतिन-ललित का था. गीतकार आनंद बख्शी थे.

इस फिल्म की स्टोरी आदित्य चोपड़ा ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से पहले लिखना शुरू कर दी थी. 1997 में ‘दिल तो पागल है’ की रिलीज के बाद आदित्य चोपड़ा ने ‘मोहब्बतें’ की स्क्रिप्ट पर अच्छे से फोकस दिया. 1999 में इसका अनाउंसमेंट किया गया. अमिताभ बच्चन ने सिलसिला फिल्म के बाद यश चोपड़ा के साथ काम किया था. उन दिनों वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनकी कंपनी एबीसीएल भारी कर्ज में डूबी हुई थी. वह खुद काम मांगने पहुंचे थे. शाहरुख खान ने स्क्रिप्ट सुने बिना ही ‘मोहब्बतें’ फिल्म के लिए हामी भर दी थी. इस फिल्म में उनका नाम राज आर्यन था. आर्यन नाम उनके बेटे के नाम से लिया गया था. डीडीएलजे के बाद आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यह दूसरी फिल्म थी. 19 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 90 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 21, 2025, 17:54 IST
homeentertainment
डायरेक्टर ने 30 साल में बनाईं तीन मूवी, दो निकलीं सुपरहिट, तीसरी हुई फ्लॉप



