BJP Win UP: पहले 5 चरण की वोटिंग में ही भाजपा ने कैसे जीत ली उत्तर प्रदेश की जंग? समझें पूरा गणित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल कर आलोचकों और विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है. समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक चरण में बड़ी सफलता हासिल करने के दावे कर रहे थे. चुनाव परिणाम के बाद उनके दावे हवा-हवाई निकले. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विरोधी दलों की कलई खुल गई. शुरुआती 5 चरणों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर भाजपा के दबदबे की बात पता चलती है. दरअसल, BJP ने पहले 5 चरणों के चुनाव में ही साधारण बहुमत हासिल कर ली थी. भाजपा ने 5 चरणें के चुनाव में ही 213 सीटों पर फतह हासिल कर ली थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत होती है. भाजपा ने 5वें चरण के चुनाव में इस मैजिक फिगर को हासिल कर लिया था.
पहला चरण
पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. पहला चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नाम रहा. जाट बहुल इस इलाके में बीजेपी ने 58 में से 46 सीटों पर जीत हासिल की है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि भाजपा को जाटों का भरपूर समर्थन मिला. हालांकि, साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा को कम सीटें मिलीं.
दूसरा चरण
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की 55 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. इस चरण में बड़ी तादाद में मुस्लिम बहुल सीटें भी थीं. 55 सीटों में भाजपा को 30 सीटों पर सफलता मिली. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा 8 सीटें कम जीत पाई.
उन्नाव में BJP ने रचा इतिहास, आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा कमाल
तीसरा चरण
तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में भाजपा 44 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. इस चरण में अधिकतर सीटें यादव बहुल थीं. समाजवादी पार्टी यादव बहुल सीटों पर भी अपना रसूख कायम रखने में नाकाम हुई.
चौथा चरण
चौथे चरण में भी 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था. भाजपा मिनी पंजाब कहे जाने वाले इस क्षेत्र में 55 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने इस बार इस क्षेत्र में विधानसभा की 4 सीटें ज्यादा जीतने में कामयाब रही.
पांचवा चरण
पांचवे चरण के चुनाव में भाजपा 38 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. पिछले चुनाव के मुकाबले यह 13 कम है. वहीं, सपा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 14 सीटें ज्यादा जीतने में सफल रही. बता दें कि रामनगरी अयोध्या में भी इसी चरण में चुनाव हुआ था.
आपके शहर से (लखनऊ)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Assembly Election Results 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections