तेज दौड़ रही बाइक स्पीड ब्रेकर पर जोरदार उछली, उस पर सवार 3 युवक नीचे गिरे और सड़क से टकराए, फिर…नहीं उठ पाए

Last Updated:April 06, 2025, 07:49 IST
Kota News : कोटा में शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. ये युवक बाइक पर सवार थे. अचानक स्पीड ब्रेकर पर इनकी बाइक जोरदार तरीके से उछली और वे सिर के बल सड़क पर गिर गए. ग…और पढ़ें
तीनों युवक गोपालपुरा माताजी मंदिर से कोटा आ रहे थे.
हाइलाइट्स
कोटा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत.स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से हादसा हुआ.तीनों युवक एक ही परिवार के थे.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में शनिवार को बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. यहां तेज गति से दौड़ रही बाइक सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर इस कदर उछली की उस पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए. सिर के बल सड़क से टकराने के कारण तीनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए ये तीनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. ये तीनों नवरात्रि पर माताजी के दर्शन करने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा शनिवार को दोपहर में मंडाना बाईपास के पास हुआ. वहां एक ही परिवार के तीन युवक बाइक पर सवार होकर गोपालपुरा माताजी गये थे. वहां से मंडाना बाइपास होते हुये कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान सड़क बने पर एक खतरनाक ब्रेकर पर इनकी बाइक जोरदार तरीके से उछल गई. इससे बाइक चालक उस पर अपना कंट्रोल खो बैठा और तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिरे.
दो की मौके पर ही और एक की अस्पताल में हुई मौतसिर के बल सड़क पर गिरने से तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं. इससे दो युवकों ओमप्रकाश और बेबी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को कोटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां तीसरे सवार घायल युगराज ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
तीनों युवक कोटा शहर के ही महावीरनगर के रहने वाले थेपुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए तीनों युवक कोटा शहर के ही महावीरनगर के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन अस्पताल दौड़े. वहां अपने जवान बेटों के शव देखकर उनका कलेजा फट पड़ा. पुलिस और लोगों को उनको संभालना मुश्किल हो गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद मृतकों के मोहल्ले में मातम पसर गया.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 07:49 IST
homerajasthan
तेज दौड़ रही बाइक स्पीड ब्रेकर पर जोरदार उछली, 3 युवक नीचे गिरे और फिर…